इंदौर एयरपोर्ट को शीघ्र मिलेगा अंतरराष्ट्रीय दर्जा : सांसद लालवानी को मंत्री का आश्वासन..

नया टर्मिनल और टैक्सी वे की मांग भी रखी

इंदौर। इंदौर एयरपोर्ट के विस्तार को गति मिलने वाली है। सांसद शंकर लालवानी ने सिविल एविएशन मिनिस्टर किंजरापु राममोहन नायडू से मुलाकात कर इंदौर एयरपोर्ट पर सुविधाएं बढ़ाने के मामले में विस्तृत चर्चा की जिसमें इंदौर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय दर्जा दिलाने का आग्रह किया गया। मंत्री महोदय ने संसद को आश्वासन दिया कि पूरी प्राथमिकता से यह कार्य किया जाएगा।

सांसद शंकर लालवानी ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से नया टर्मिनल भवन बनाने के काम में तेजी लाने का आग्रह किया। साथ ही, पैरेलल नया टैक्सी वे जल्द बनाने की मांग की।

सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि उन्होंने नए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से मुलाकात कर लगातार बढ़ते हुए इंदौर के बारे में चर्चा की और यहां की हवाई सुविधाओं का विस्तार करने का आग्रह किया और मंत्री जी ने कहा देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के लिए सभी मांगों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने हेतु अपनी प्रतिबद्धता जताई।

सांसद लालवानी ने उन्हें जानकारी दी कि अपने पिछले कार्यकाल में तत्कालीन नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भेंट कर इंदौर के नए टर्मिनल भवन की प्रक्रिया को तेज किया था वहीं पैरेलल टैक्सवे बनाने की मांग भी की थी जिसकी अभी टेंडर प्रक्रिया चल रही है।

सांसद लालवानी ने मंत्री जी को इंदौर आने का आमंत्रण भी दिया है।

शेयर करे

दैनिक आगाज़ इंडिया टीम