सीजीटीएमएसमई , मुम्बई तथा एमएसएमई मंत्रालय , भारत सरकार के सौजन्य से Investment Promotion & Financial Services के तहत एक कार्यक्रम दिनांक : 05/07/2024 को होटल मेरियट में आयोजित किया गया । कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन से किया गया तत्पश्चात अतिथितियों का स्वागत किया गया । श्रीमती अनुज्ञा हण्डू , वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा बताई गई ।
सर्वप्रथम श्री सरवण कुमार , निदेशक मंडल एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा एसआरआई फंड पर विस्तृत प्रेजेन्टेशन दिया गया । स्कीम के तहत लाभ प्राप्त किये हुये उद्यमी श्री अर्पित बड़जात्या ने अपनी सक्सेज स्टोरी सांझा की तत्पश्चात मुम्बई से पधारी सुश्री श्रुति शुक्ला , मैनेजर सीजीटीएमएसई , मुम्बई ने Collateral Free ऋण प्राप्त करने हेतु पूर्ण प्रकिया सांझा की साथ ही उनके द्वारा बीते वित्तीय वर्षों में मुहैया कराये गये ऋण की जानकारी भी दी गई ।
उद्यमियों के पंजीकरण के महत्व पर प्रकाश डालते हुये श्री एस . के . रावत , सहायक निदेशक ग्रेड -1 द्वारा ज्ञानवर्धन स्लाईड्स के माध्यम से प्रेजेन्टेशन प्रस्तुत किया तथा आज दिनांक तक हुये पंजीकरण के आंकड़ों की भी जानकारी दी गई ।
तत्पश्चात श्री ललित कुमार मिंज , डिप्टी जनरल मैनेजर , सिडबी ने इनफोर्मल सूक्ष्म उद्यमियों के विषय पर प्रकाश डाला तथा श्री मुजालदा , जॉइंट डायरेक्टर , मध्यप्रदेश शासन द्वारा उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए मध्यप्रदेश शासन की स्कीमों की जानकारी प्रदान की । एलडीएम श्री सुनील कुमार ढाका द्वारा बहुत ही सरल भाषा में ऋण के लिए आवेदन करते समय देने योग्य दस्तावेजों को समझाया तथा आरएक्सआईएल से आये श्री संजय कुशवाह , एआरएम ने ट्रेड्स प्लेटफॉर्म के फायदे बताते हुये इस विषय पर विस्तृत जानकारी दी ।
एनएसआईसी शाखा कार्यालय इंदौर के डीजीएम श्री विनोद व्यास ने सूक्ष्म एवं लघु उद्यमियों को वित्तीय सहायता प्रदान करने वाली एनएसआईसी की स्कीम के संबंध में जानकारी दी । इस मौके पर यूको बैंक , सेंट्रल बैंक तथा बैंक ऑफ इंडिया के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उद्यमियों के लिए ऋण की स्कीमों पर जानकारी दी गई । श्री महेश गुप्ता , लघू उद्योग भारती के द्वारा कार्यक्रम की सार्थकता पर बल देते हुये उद्यमियों को ऋण सुविधाओं का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया ।
महिला इकाई की अध्यक्ष सुश्री हेमलता कुमार द्वारा महिला उद्यमियों का प्रतिनिधित्व करते हुये भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के लिए शुभकामनायें प्रदान की ।
कार्यक्रम में लगभग 100 उद्यमी , वित्तीय संस्थानों के अधिकारी , औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे । कार्यक्रम में उद्यम पंजीकरण हेतु एक डेस्क भी लगाई गई जिसमें पधारे हुये विभिन्न अतिथियों को उद्यम रजिस्ट्रेशन करने हेतु मार्गदर्शन दिया गया । कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन श्रीमती अनुज्ञा हण्डू द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम का समापन लंच से हुआ ।