निमाड़ महासंघ द्वारा दिवंगत समाजसेवियों की स्मृति में स्वास्थ्य शिविर संपन्न : संजय रोकड़े

“निमाड़ महासंघ” निमाड़ अंचल के सर्व धर्म, जाति, संप्रदाय से सरोकार रखने वाले निमाड़ीजनों का एकमात्र गैर राजनीतिक संगठन है। ये निमाड़ के सर्वांगीण विकास और बेहतरी के साथ ही अनोखी परंपराएं कायम करने में अग्रणी रहा है ।

विदित होवे कि निमाड़ महासंघ विकास समिति प्रमुख संजय रोकड़े के छह संकल्प स्वस्थ्य, शिक्षा , स्वच्छ , स्वावलंबी, सुरक्षित और समृद्ध निमाड़ में अब निमाड़ के समाजसेवियों का सम्मान भी जुड़ गया है।

सनद रहे कि महेश्वर के ग्राम धरगांव में 18 जुलाई को दिनभर चले स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में उपस्थित जन समुदाय ने सर्व समाज के समाजसेवियों की सामूहिक पुण्यतिथि का आयोजन अलग तरीके से संपन्न हुआ।

निमाड़ महासंघ के कृष्णकांत रोकड़े ने बताया कि समाज सेवा के क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्तित्व जीवित रहते तो कई जरूरतमंदों की मदद करते है निमाड़ महासंघ ने ऐसे ही मानव समाज के हित में काम करने वालो की कमी को पूरा करने का पप्रकल्प भी अपने हाथ में लिया है और उनके स्वर्ग सिधार जाने के बाद भी मानव समाज की सेवा करते रहने की ठानी h है।
उन्होंने महासंघ प्रमुख संजय रोकड़े की बात को दोहराया कि अगर निमाड़ का आम व्यक्ति जो निर्धन है वह भी अपने परिजन की स्मृति को चीर स्थाई बनाने इस तरह के सामाजिक सरोकार के आयोजन करवाना चाहे तो महासंघ सदैव साथ खड़ा है ऐसा ही शिविर यदि कोई खास व्यक्तित्व वाले दिवंगत के परिजन भी चाहे तो उनके साथ भी निमाड़ महासंघ ऐसे आयोजन करने में सहभागिता निभाएगा कहने का अर्थ हुआ निमाड़ महासंघ बिना भेदभाव के आम और खास के लिए काम करने को हमेशा तत्पर रहेगा।
कार्यक्रम के मुख्यअतिथि
वरिष्ठ समाजसेवी गुलाबचंद्र पाटीदार ने कहा कि निमाड़ महासंघ जैसे गैर राजनीतिक संगठन जनता और जनप्रतिनिधियों की भी आवाज बुलंद कर सकता है।
निमाड़ के सर्व मान्य संगठन की कमी को निमाड़ महासंघ ने पूरा कर दिया है ।
अध्यक्षता समाजसेवी सबल सिंह पटेल ने की उन्होंने कहा आज निमाड़ की बदहाली को देश ,प्रदेश स्तर के नेतृत्व के समक्ष निमाड़ की बदहाली की आवाज उठाने का संकट नही रहा निमाड़ महासंघ इस कमी को पूरा कर रहा है। वरिष्ठ समाज सेवी सतीश मोयदे ने निमाड़ की बेहतरी के लिए महासंघ दिन रात मेहनत कर रहा है इसलिए सतपुड़ा से लगा कर विंध्याचल पर्वत श्रृंखला तक के समस्त धर्म जाति के निमाड़ीजनों ने अपने अपने स्तर पर दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर महासंघ के साथ खड़े होना चाहिए। सुभाष पाटीदार ने कहा इस तरह से गुमनाम हो चुके समाज सेवियों को याद करना आज के आधुनिक युग में वाकई तारीफे काबिल संकल्प है
कार्यक्रम में सर्व प्रथम दीप प्रज्ज्वलित किया गया तथा दिवंगत समस्त समाज सेवियों को पुष्पांजलि अर्पित की गई और उपस्थित जन समुदाय के द्वारा मौन धारण कर श्रृद्धांजलि दी गई
मंचासिन अतिथि सुभाष पाटीदार , राकेश सिंह सोलंकी,रामेश्वर जी पाटीदार ,डा धर्मेंद्र पाटीदार ,कैलाश साद, दीपेंद्र रावत थे अतिथि स्वागत ललित पाटीदार,जितेंद्र मुकाती,धर्मेंद्र स्वामीनारायण, विमल पटेल,राम पटेल ,प्रदीप दांगी,रितेश पाटीदार चेतन पाटीदार
आशीष पाटीदार ,कैलाश पाटीदार धर्मेंद्र होब्बी ,सुरेंद्र बना ने किया बताया कि इस अवसर पर ग्राम के सभी समाजों के बंधु सामूहिक रूप से एकत्रित होकर मोतियाबिंद जांच शिविर में 23 मरीजों का चिन्हांकन हुआ रक्तदान शिविर का शुभारंभ रज्जू भैय्या ने किया आज टोटल 62 यूनिट रक्त दान किया गया दांत परीक्षण शिविर में 70 लोगो ने परीक्षण करवाया तत्पश्चात पौधारोपण किया गया ।

उक्त कार्यक्रम 18 जुलाई को धरगाँव की पाटीदार धर्मशाला में सुबह 10 बजे से शुरू किया इस पुण्यतिथि स्मरण समारोह में सेवाएं देने डॉ.संध्या जैन एमजीएम डेंटल चिकित्सा महाविद्यालय की टीम दांतो का परीक्षण करेगी। एमजीएम के डॉ.रामू ठाकुर की टीम रक्तदान शिविर संपन्न करवाया और चोइथराम नेत्रालय से आदित्य व्यास की टीम मोतियाबिंद परीक्षण किया।

शेयर करे

दैनिक आगाज़ इंडिया टीम