क्या महापौर के चयन में संघटन से चूक हो गई ?

डेनिक आगाज इंडिया 6 sep 2024, इंदौर हालात ऐसे कभी न थे कई महापौर देखे हमने 25 सालों में ये पहली बार है निगम में कई घोटाले सामने आये लेकिन सजा किसी को नही हुई,पूरा शहर जाम है इंदौर की कोई सड़क ऐसी नही बची भले ही आप गलियों में घुस जाए पूरा शहर जाम है ट्रैफिक सुधार के नाम पर पुष्पमित्र ने नगरीय प्रशासन मंत्री को भी कटघरे में खड़ा कर दिया है क्या ये राजनीतिक साजिश है मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ .? ^जिस शहर को नगरीय प्रशासन मंत्री मिला हो उस शहर की पूरे देश मे यातयात प्रभंधन के नाम पर खिल्लियां उड़ रही है और सच बोलने वाले कितनो के खिलाफ एस्प केस करेंगे। पर एक बात निश्चित है मुझे उनसे प्यार है।

शेयर करे

दैनिक आगाज़ इंडिया टीम