जत्रा कार्यालय का वेद मंत्रों के बीच किया शुभारंभ

इंदौर। मराठी सोशल ग्रुप ट्र्स्ट का लोकप्रिय एवं प्रख्यात सालाना आयोजन – जत्रा – मेगा ट्रेड फेयर एवं मराठी फूड फेस्टिवल का 24वा संस्करण दिनांक 18 से 20 अक्टूबर 2024 को पोद्दार प्लाझा, गांधी हॉल पर आयोजित किया जाएगा।

कार्यालय का शुभारंभ 100 वर्ष से भी पुरानी देश की अग्रणी मसाले बनाने वाली कम्पनी एम ड़ी एच के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर श्री सुशील माँसौत्रा जी ने किया। सुशील जी ने बताया कि इंदौर सफाई के साथ साथ खान पान की शुद्धता एवं वेरायटी में भी देश मे सर्वोच्च स्थान पर है।

संस्था के सुधीर दांडेकर एवं राजेश शाह ने बताया कि जत्रा कार्यालय का शुभारम्भ सभी प्रकार के स्टाल जैसे फूड झोन, हैंडीक्राफ्ट झोन, ट्रेड झोन की बुकिंग हेतु किया गया है।

श्रीमती तृप्ति महाजन एवं सुमेधा बावकर ने बताया कि जत्रा में इस वर्ष भी मराठी व्यंजनों के करीब 45 से 50 फूडस्टाल लगाए जाएंगे। श्रीमती तृप्ति एवं सुमेधा ने बताया कि फूड झोन में स्टाल सिर्फ गृहिणियों को ही दिए जाते है ताकि उनमें व्यवसाय हेतु आत्मविश्वास मिल सके।

महाराष्ट्र ब्राह्मण सभा, 56 जेलरोड, चिकमंगलूर चौराहा इंदौर स्थित जत्रा कार्यालय पर दिनांक 09 सितम्बर से शाम 05.30 से 06.30 के बीच स्टाल की बुकिंग की जा सकेगी।

संकेता देशकुलकर्णी एवं सुप्रिया पुंडलिक ने बताया कि हैंडीक्राफ्ट झोन में हस्तकरघा, गृह उपयोगी सामग्री आदि के स्टाल रहते है। हैंडीक्राफ्ट झोन लघु उद्यमीओ जिनके पास मार्केटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर नही होता उन्ही को प्राथमिकता दी जाती है। इस वर्ष भी 20 से 25 के करीब हैंडीक्राफ्ट आइटम्स के स्टाल लगाए जाएंगे।

सादर प्रकाशनार्थ
प्रति
प्रधान संपादक महोदय
दैनिक

वास्ते मराठी सोशल ग्रुप ट्र्स्ट

(राजेश शाह)

अधिक जानकारी के लिए संपर्क राजेश शाह 9425065570

शेयर करे

दैनिक आगाज़ इंडिया टीम