इंदौर ओर रतलाम का नमकीन अब ओर सस्ता इंदौर सांसद लालवानी की चर्चा के सार्थक परिणाम।

नमकीन पर जीएसटी कम करने का फायदा इंदौर सहित पूरे मालवा को मिलेगा*;
# *और फैलेगा नमकीन का व्यापार, बरसों पुरानी मांग पूरी हुई*

इंदौर। सांसद शंकर लालवानी ने जीएसटी काउंसिल एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि नमकीन पर जीएसटी कम करने का फायदा इंदौर सहित पूरे मालवा को मिलेगा।

आपने कहा कि यह इंदौर की बहुत पुरानी मांग थी। जीएसटी के ज्यादा होने से नमकीन का व्यापार जैसा चाहिए वैसा फल फूल नहीं पा रहा था। अब अब जबकि जीएसटी काउंसिल वित्त मंत्री के अध्यक्षता में नमकीन पर जीएसटी कम कर दिया है तो निश्चित रूप से इंदौर एवं आसपास के क्षेत्र में नमकीन का व्यापार और फैलेगा और देश भर में यहां से नमकीन प्रचुर मात्रा में भेजे जा सकेंगे।

आपने कहा कि वर्तमान समय में इंदौर से पूरे देश का एक तिहाई नमकीन इंदौर से एक्सपोर्ट होता है, जो और भी बढ़ेगा। जिससे इंदौर की जीडीपी में बड़ा उछाल संभावित है। नमकीन क्लस्टर के निर्माण को लेकर भी अब तीव्र गति से काम किया जाना चाहिए, जिसके लिए वे राज्य सरकार से संपर्क कर नमकीन व्यापारियों को सभी सुविधाएं दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शेयर करे

दैनिक आगाज़ इंडिया टीम