।*
*✓आवेदक के द्वारा क्राइम ब्रांच इंदौर में Ncrp पोर्टल के माध्यम से शिकायत कर कराया क्राईम ब्रांच थाने में अपराध पंजीबद्ध।*
*✓ शेयर मार्केट में investment हेतु ऐप स्टॉल करवाकर कई गुना मुनाफे का झांसा देकर की ऑनलाइन ठगी।*
*✓आरोपियों के द्वारा वाट्सअप ग्रुप में फर्जी प्रॉफिट के स्क्रीनशॉट दिखाकर झठे विश्वास में लेकर की ऑनलाइन धोखाधड़ी।*
क्राइम ब्रांच इंदौर में इंदौर के कारोबारी आवेदक के द्वारा शिकायत की गई थी जिसमे आवेदक को अज्ञात मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप ग्रुप मे एड करने हेतु लिंक भेजा गया जिस पर क्लिक करते ही आवेदक उस व्हाट्सएप ग्रुम मे एड हो गया। उस व्हाट्सएप ग्रुप मे शेयर ट्रेडिंग से संबंधित मेसेज आते है, आवेदक ग्रुप मे रोजाना ट्रेडिंग से संबंधित मेसेज देखता रहता था जिसमे ज्यादातर लोग शेयर मार्केट मे इनवेस्टमेन्ट कर अच्छा लाभ कमाने संबंधी मेसेज डालते रहते थे, जिससे आवेदक भी ग्रुप के एडमिन के मेसेज पर विश्वास में आ गया और ग्रुप के एडमिन से व्हाट्सपर पर संपर्क किया। जिस पर उक्त व्हाट्सएप पर आवेदक के ट्रेडिंग के बारे मे बताया एवं बताया कि यदि अच्छा लाभ कमाना है तो Mstock Max एप के माध्यम से ट्रेडिंग करिये जिस पर आवेदक द्वारा उसकी बातो पर विश्वास करते हुए उसके द्वारा भेजी गई लिंक https://www. mstockmax.xyz पर क्लिक कर Mstock Max नामक एप्पलीकेशन का अपने मोबाइल मे डाउनलोड कर लिया। उसके बाद आवेदक द्वारा उस एप्लीकेशन पर अपनी लॉगिन आईडी पासवर्ड बनाने के लिए उस एप्लीकेशन पर अपने आधार, पेन कार्ड व मोबाइल नंबर की जानकारी इन्टर कर अपना लॉगिन आईडी पासवर्ड बनाया गया। आवेदक द्वारा उस एप्लीकेशन पर लॉगिन आईडी पासवर्ड बनाने के बाद ग्रुप एडमिन द्वारा बताया गया कि यदि आप उक्त एप्लीकेशन के माध्यम से ट्रेडिंग करना चाहते तो पहले आपको पैसा जमा करना पड़ेगा एवं आप जो भी राशि इस खाते मे डालेगे वह Mstock Max एप्पलीकेशन पर आपकी आईडी पर दिखेगी आवेदक द्वारा विश्वास कर अलग अलग ट्रांजेक्शन करके ठग की बातो पर विश्वास कर कुल 4,85,60,000/-रू की धोखाधड़ी का शिकार हो गया।
आवेदक के द्वारा नेशनल क्राईम रिपोर्टिंग पोर्टल/1930 के माध्यम से शिकायत भी की गई थी, आवेदक की शिकायत पर थाना क्राईम ब्रांच में अपराध पंजीबद्ध किया गया, प्रकरण में अनुसंधान कर आरोपी की तलाश की जा रही है।