दैनिक आगाज इंडिया 15 sep 2024 इंदौर , स्थानीय प्रीतमलाल दुआ सभागार में हार्मोनिक ग्रुप की सुरीली शाम ‘ ऐसे ना मुझे तुम देखो ‘ इस रविवार संगीत प्रेमियों के लिए एक अनुपम सौगात लेकर आयी जिसका गीत संगीत के दीवानों ने ख़ूब लुत्फ़ उठाया । सुरम्य संगीत संध्या का श्रीगणेश, ज्ञानदायिनी माँ शारदा की वंदना एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। तत्पश्चात कार्यक्रम में पधारे गणमान्य अतिथियों श्री मंजीत सिंह खालसा, डॉ अमन काज़ी, शायर डॉ वासिफ़ काज़ी, जेपी सोनी जी का अभिनन्दन किया गया सुरों का कारवां विपिन गुप्ता एवं भावना शुक्ला के जय जय शिव शंकर से प्रारम्भ हुआ । मनोज अग्रवाल एवं प्रमिला भारतीय के युगल गीत पत्ता पत्ता बूटा बूटा हाल हमारा जाने और हमसफ़र मेरे हमसफ़र , मनोज जी एवं सुनीता जोशी के युगल गीत याद किया दिल ने कहाँ हो तुम, विपिन गुप्ता एवं सुनीता जोशी के युगल गीत छोड़ दो आँचल ज़माना, राजेश पुरोहित एवं सुनीता जोशी के युगल गीत बेखुदी में सनम बेहद शानदार रहे । राजेश पुरोहित ने पुकारता चला हूँ मैं गीत ज़ोरदार अंदाज़ में निभाया । विपिन गुप्ता जी ने जीवन के दिन छोटे, हम भी बड़े दिलवाले अच्छा गाया । प्रसिद्ध ग़ज़ल गायक डॉ अमन काज़ी ने ग़ज़ल हंगामा है क्यों बरपा से दर्शकों का दिल जीता । अंजलि चौबे ने दिल तो है दिल गीत गाया । सुरीली साँझ का संचालन श्री संजय शर्मा ने किया । मंच सज्जा श्री किशोर पंवार ने किया । साउंड व्यवस्था राजा साउंड की रही ।