मंडी सचिव नरेश परमार के कुशल प्रबंधन से चोर पकड़ाये व्यापारियों को मिली राहत।

3 oct 2024 इंदौर, देवी अहिल्याबाई होल्कर में सब्जी मंडी के अंदर चोरों का निकाला जुलूस काफी टाइम से मंडी के पीछे झोपड़पट्टी के बस्ती में बसे हुए चोर मंडी की दीवार फाधकरअंदर चोरी करके भाग जाते हैं एक गाड़ी के अंदर पिकअप के कांच का रबड़ काट कर मोबाइल चुरा रहे थे ड्राइवर जग जाने के बाद ड्राइवर पर हमला बोला चाकू से बोल सिक्योरिटी गार्ड बचाने आया तो सिक्योरिटी गार्ड पर भी चाकू से हमला किया तुरंत मंडी प्रशासन नरेश परमार जी ने एक्शन लिया और राजेंद्र नगर थाना पुलिस को बुलाकर चोर को तुरंत पकड़ कर पुलिस के हवाले किया सभी व्यापारियों ने मध्य प्रशासन का आभार माना

शेयर करे

दैनिक आगाज़ इंडिया टीम