नवरात्रि के दूसरे दिन नईं सोच हमारी कल्पना द्वारा पसरिचा होटल में गरबा डांडिया बंजारा रास किया गया ।

ां ब्रह्मचारिणी
ने भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए कठोर तप किया। इस कारण मां को ब्रह्मचारिणी एवं तपस्चारिणी कहा गया। मां ब्रह्मचारिणी दुष्टों को सन्मार्ग दिखाने वाली हैं।नई सोच हमारी कल्पना महिला मंडल का गरबा मां की आराधना का समय , शारदेय नवरात्रि की दूसरे दिन हुआ ,जिसमे सर्वप्रथम कन्या पूजन हुआ साथ आरती के साथ मां की प्रिय आराधना गरबा महोत्सव शुरू हुआ जो सिर्फ महिलाओं लड़कियों के लिए था चीफ गेस्ट माला राकेश सिंह, वर्षा अग्रवाल विशिष्ट अतिथि ज्यूरी का संगीता गुप्ता, इति तिवारी,मनवीर भाटिया रही है,साथ आर्गनाइजर टीम अध्यक्ष डॉ कल्पना मिश्रा ने बताया कि हमारे कम से कम 8 वर्ष हो चुका है गरबा करते हुए सभी बहनों को एक साथ एक माला में पूरे रखने के लिए हम लोगों को बहुत मेहनत करनी पड़ती है मगर यही मेहनत हमारे संगठन की एकता को भी निखरती है और हमारी सोच कल्पना को एक नई दिशा प्रदान करती है शारदीय नवरात्र में हम सब मिलकर मां की आराधना करते हैं , कल्पना सिंह ,रिया पटेल ,स्नेह चतुर्वेदी,रंजना तिवारी,सुनीता गुप्ता,रश्मि चढ्ढा,श्रद्धा चतुर्वेदी,जागृति मिश्रा,दीपिका कपूर, मिटी रेखी,पूनम गुप्ता,दिव्या सिंह,गुरप्रीत वर्मा,प्रज्ञा वर्मा,स्वर्णा महाजन,वंदना सिंह सोनिया ,सीमा चावला,अंजली डाबरा,प्रिया सिंह सोनिया ,बलजीत,आशा चतुर्वेदी

शेयर करे

Recent News