तीन माह तक आयोजित होगा प्रशिक्षण।
शासकीय अष्टांग आयुर्वेद कॉलेज इंदौर में आज से आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों का 3 महीने का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया। मध्य प्रदेश शासन के आयुष मंत्रालय द्वारा मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से 523 आयुष चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति की गई है,जिसमें से 111 डॉक्टरों का ट्रेनिंग कार्यक्रम अष्टांग आयुर्वेद कॉलेज इंदौर में तीन माह के लिए रखा गया है। कार्यक्रम की शुरुआत में आयुक्त आयुष विभाग मध्य प्रदेश शासन डॉ. सलोनी सिडाना द्वारा ऑनलाइन माध्यम से पूरे प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित किया गया। उन्होंने सभी डॉक्टर्स को सेवा एवं कर्तव्य निष्ठा के साथ कार्य करने की बात कही। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उपायुक्त श्रीमती सपना लोवंशी, विशेष अतिथि संभागीय आयुर्वेद अधिकारी जिला इंदौर डॉ. हंसा बारिया,अध्यक्षता अष्टांग आयुर्वेद कॉलेज इंदौर के प्रधानाचार्य डॉ.अजीत पाल सिंह चौहान ने की। श्रीमती लौवंशी ने कहा कि चिकित्सा सेवा का कार्य है और प्रत्येक डॉक्टर को इसमें पारंगत होना चाहिए। डॉ. हंसा बारिया ने बताया कि धीरे-धीरे आयुष विभाग में सुविधा बढ़ती जा रही हैं और लोगों का विश्वास भी बढा है। अतिथिगण ने भगवान धन्वंतरि के चित्र का पूजन कर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थी को विभिन्न विषयों के व्याख्यान दिए जाएंगे। अस्पताल में प्रायोगिक ज्ञान दिया जाएगा। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. अजीत पाल सिंह चौहान ने बताया कि 12 सप्ताह की ट्रेनिंग में प्रथम चार सप्ताह में कोष एवं लेखा तथा वित्त विभाग द्वारा संचालित लेखा प्रशिक्षण की जानकारी, 5 सप्ताह में आयुर्वेद से संबंधित क्लीनिकल विषयों के व्याख्यान तथा दो सप्ताह के लिए प्रशिक्षणार्थियों को आयुष्मान आरोग्य मंदिर, औषधालय तथा आयुष विंग की गतिविधियों की प्रत्यक्ष रूप से जानकारी दी जायेगी तथा अंतिम सप्ताह में संबंधित विषयों की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रशिक्षणार्थियों का उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इस कार्यक्रम में ट्रेनिंग के बाद सभी डॉक्टर अपने-अपने स्थान पर जाकर रोगियों की सेवा कर सकेंगे।