द
ैनिक आगाज इंडिया 11 नवंबर 2024 इंदौर, मुख्यमंत्री मोहन यादव की उपस्थिति में अनमोल मुस्कान वेलफेयर सोसायटी का सपना साकार हुआ।नेहरू स्टेडियम पर पांच हज़ार बालिकाओं और महिलाओं ने तलवारबाज़ी प्रदर्शन कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। लगभग 50 हज़ार दर्शकों की उपस्थिति में ये भव्य आयोजन संपन्न हुआ।मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी ने आयोजक मुस्कान भारतीय, राकेश यादव, एवं संयोजक कमल यादव, मानसिंह यादव की प्रशंसा की।फिल्म अदाकारा जयाप्रदा भी इस अवसर पर उपस्थित रहीं। आयोजक मुस्कान भारतीय, राकेश यादव , संयोजक कमल यादव, मानसिंह यादव एवं समूह के सभी सदस्यों ने इसे सफल बनाने के लिए पिछले तीन माह से अथक मेहनत की थी। देश में जब-जब महिलाओं की तलवारबाज़ी की बात होगी, अनमोल मुस्कान वेलफेयर सोसाइटी का नाम प्रमुखता से लिया जाएगा।

इंदौर न्यूज़

मुख्य कार्यपालन आधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन ने किया ग्राम पंचायतो का निरिक्षण।
दैनिक आगाज इंडिया 9 मई 2025 इंदौर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन ने आज विकासखंड महू के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण किया।पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं के साथ-साथ अन्य शासकीय योजनाओं/संस्थाओं व जनपद पंचायत अंतर्गत संचालित उद्यमों का भ्रमण सह निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की। भ्रमण के दौरान ग्राम