मीडिया सम्मेलन, मेडिटेशन हॉल का शुभारम्भ, नागरिक अभिनन्दन सहित कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे*
दैनिक आगाज इंडिया 16 नवंबर 2024 इंदौर।* प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय अतिरिक्त महासचिव एवं मीडिया विंग के अध्यक्ष ब्रह्माकुमार करुणा भाई तीन दिवसीय प्रवास पर शनिवार को इंदौर आए। इस दौरान वे शहर में आयोजित विभिन्न आयोजनों में भाग। इंदौर प्रवास के दौरान ब्रह्माकुमार करुणा भाई का नागरिक अभिनंदन भी किया जाएगा।
कार्यक्रम के मुख्य आयोजक ब्रह्माकुमारी मीडिया विंग के प्रदेश संयोजक ब्रह्माकुमार आशीष गुप्ता ने बताया कि रविवार 17 नवंबर 2024 को प्रातः 11 बजे ओम शांति भवन, न्यू पलासिया में मीडिया सम्मेलन का आयोजन किया गया है। सम्मेलन का शुभारम्भ ब्रह्माकुमार करुणा भाई करेंगे। कार्यक्रम की विशेष अतिथि ब्रह्माकुमारी संस्थान की मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ की प्रमुख इंदौर जोन इंचार्ज ब्रह्माकुमारी डॉ आरती दीदी होंगी। कार्यक्रम में अमेरिका से आयी ब्रह्माकुमारी मेघना बहन पत्रकारों कों ‘आध्यात्मिक सशक्तिकरण से मानसिक व बौद्धिक विकास’ विषय व्याख्यान देंगी। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से संभागायुक्त दीपक सिंह, वरिष्ठ पत्रकार रमेश शर्मा, मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ. विकास दवे, पूर्व कुलपति डॉ. मानसिंह परमार, अर्जुन चंदेल, स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल, इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरविन्द तिवारी, मीडिया विभाग के प्रदेश संयोजक आशीष गुप्ता, पीथमपुर औद्योगिक संगठन के अध्यक्ष डॉ. गौतम कोठारी, ओमशांति मीडिया के संपादक बीके गंगाधर शामिल होंगे। करुणा भाई के मुख्य आतिथ्य में शाम 5 बजे ब्रह्माकुमारी आश्रम मांगलिया में नये मेडिटेशन हॉल का उदघाटन एवं शाम 6 बजे ग्राम सुल्लाखेड़ी ब्रह्माकुमारी सेंटर में ग्राम विकास अभियान के साथ दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
सोमवार 18 नवंबर प्रातः 10 बजे ब्रह्माकुमार करुणा भाई कोठारी कॉलेज में आयोजित समारोह एवं शाम 5 बजे जाल सभागृह में अमेरिका से आई ब्रह्माकुमारी मेघना बहन के ‘परिवार और हम’ विषय पर आयोजित संवाद कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस अवसर पर ब्रह्माकुमार करुणा भाई का शहर की विभिन्न संस्थाओं एवं प्रतिष्ठानों द्वारा नागरिक अभिनंदन किया जाएगा।
मंगलवार, 19 नवंबर को प्रातः 11 बजे से ब्रह्माकुमार करुणा भाई इंदौर शहर के मीडिया संस्थानों के प्रबंध सम्पादक एवं संपादकों के साथ होटल सरोवर पोर्टिको में मीडिया से जुड़े विषयों पर विशेष परिचर्चा करेंगे। करुणा भाई शाम 4 बजे सिलिकॉन सिटी में सामुदायिक विकास के लिए पीथमपुर औद्योगिक संगठन एवं ब्रह्माकुमारी के संयुक्त 10 वर्षीय पायलट प्रोजेक्ट के लोकार्पण समारोह में भी शामिल होंगे।