आरोपी द्वारा फरियादी के नाबालिग बेटे को बरगलाकर सोने के जेवरात लेकर ज्वेलर्स को औने पौने दाम पर बेचता रहा आरोपी ।• पुलिस द्वारा आरोपी हेमंत उर्फ बंटी को पकड़कर सोने के जेवरात किये जप्त ।• पुलिस द्वारा सुनारो से जेवरात जप्त कर बनाये चोरी के ज़ेवर ख़रीदना की धारा 317 (2)बीएनएस में आरोपी । कुल 5 तोला सोना क़ीमती चार लाख रुपये के जप्त किए गये।दैनिक आगाज इंडिया 25 नवंबर 2024 इंदौर, थाना एरोड्रम फरियादी राकेश राठौर पिता शंकरलाल राठौर 46 साल नि. 514 अशोक नगर इंदौर ने रिपोर्ट किया कि मेरे अव्यस्क पुत्र से 3 महिने पहले जुलाई माह मे लगभग मेरे घर के अंदर रखे सोने व चांदी के परिवारजनो के पहनने के जेवरात धीरे धीरे गायब होने लगे थे जो मैने काफी पता किया तो प्रारम्भ मे तो कुछ पता नही चल पाया है किंतु मेरे बेटे के 03 अक्टूम्बर 2024 को एक्सीडेंट होने के बाद जब मेरा बेटा डिस्चार्ज हुआ तो मुझे पता चला कि हेमन्त उर्फ बंटी गोरानी निवासी अशोक नगर इंदौर मेरे अव्यस्क बेटे को ब्लैकमेल कर मेरे घर के सोने व चांदी के जेवरात चोरी करवाकर व करके मेरे लड़के को बहकाकर चोरी कर लिया है। इन जेवरातो को बंटी गोरानी ने ज्वेलर्स को बेचे है । यह बात मुझे बेटे को माध्यम से पता चली है चोरी के जेवरात पुराने व पुस्तैनी इस्तेमाली होने से मै उन्हे सामने आने पर पहचान लूंगा । जेवरातो के बिल जो मेरे पास उपलब्ध होगे बाद मे पेश कर दूंगा। बंटी गोरानी मेरे अनुपस्थिति मे मेरे घर आता जाता था इसी दौरान मेरे लड़के को बरगलाकर चोरी करता था फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना एरोड्रम पर अपराध क्र. 854 / 24 धारा 305 (A), 308 (2) बी एन एस का दर्ज किया गया।श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय श्री संतोष कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त महोदय श्री अमित सिंह द्वारा दिये गये निर्देशो के पालन में थाना एरोड्रम पुलिस द्वारा चोरी संबंधी अपराधो मे की गई त्वरित कार्यवाही श्री विनोद कुमार मीना पुलिस उपायुक्त जोन 01 इंदौर महोदय, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त महोदय श्री आलोक शर्मा एंव श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त महोदय मल्हारगंज इन्दौर के निर्देशन मे थाना प्रभारी एरोड्रम राजेश साहू द्वारा दिनांक 17.11.2024 को एरोड्रम पुलिस थाना एरोड्रम की टीम गठित कर चोरी के आरोपी हेमंत उर्फ बंटी पिता रामनिवास गोरानी 51 साल नि. 497 अशोक नगर इंदौर को दिनांक 21.11.24 को गिरफ्तार कर आरोपी को माननीय न्यायालय पेश कर आरोपी का पी आर प्राप्त किया जाकर विवेचना मे बड़ा सराफा के व्यापारी ज्ज्वेलर्स राजू सोनी पिता सत्यनारायण सोनी 48 साल नि. 50 अंबिकापुरी इंदौर, रीपेन्द्र उर्फ गुड्डू पिता देवेन्द्र राठौर नि. 143 शक्ती नगर इंदौर व राकेश जैन पिता विजय जैन नि विकाश नगर इंदौर से उक्त अपराध मे चोरी गया मश्रुका 01 सोने का हार, 02 सोने की चूड़ियां, 01 सोने की अंगूठी, 01 मंगलसूत्र मय पेण्डल, 02 सोने के कान के टप्स, 01 सोने का मांग टीका, 01 मंगलसूत्र का सोने का पेण्डल, 01 जोड़ी चांदी की पायजेव आरोपी व ज्वेलर्स से लगभग 5 तोला सोने के जेवरात जप्त किया जाकर सोनारों को भी मुल्जिम बनाया गया है।उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेश साहू थाना प्रभारी थाना एरोड्रम इंदौर, सउनि मनोज चौहान, सउनि विजय सिह, प्रआर. 3229 विलियम, प्रआर. 1095 अखिलेश सिह, प्रआर. 1829 सुनील पटेल, प्रआर. 2009 नरेन्द्र तिवारी, आर. 262 संजय दांगी, आर. 1474 गजेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।