इंदौर के माधव तिवारी के आईपीएल में चयन परिजनों,मित्रो में खुशी की लहर।

दैनिक आगाज इंडिया 26 नवंबर 2024 इंदौर, माधव तिवारी के आईपीएल में चयन होने पर गुरुजन व समाज जन भी गौरवांवित महसूस कर रहे है। माधव तिवारी ए के सी ए क्लब इंदौर से जुड़े हुए है एवं बचपन से पूर्व राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी श्री अमय खुरासिया जी के नेतृत्व में कोचिंग प्राप्त कर रहे है। माधव को आईपीएल दिल्ली केपिटल ने 40 लाख में चयन किया है। माधव आलराउंडर खिलाड़ी है माधव के आईपीएल में चयन होने से इंदौर के क्रिकेट खिलाड़ियो में एक आशा की किरण व उम्मीद जगी है कि निरंतर अभ्यास करने से कभी उन्हें भी आईपीएल व राष्ट्रीय टीम में मौके मिल सकते है। इस अवसर पर ए के सी ए क्रिकेट क्लब के गुरुजनों खिलाड़ियो ,परिवार जनों व समाज जनों ने बधाई दी।*

शेयर करे

दैनिक आगाज़ इंडिया टीम