पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल पर 75वां संविधान दिवस आयोजित

दैनिक आगाज इंडिया 26 नवंबर 2024 इंदौर,

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल पर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय सहित मंडल के अन्य स्टेशनों, कार्यालयों, कार्यशालाओं में संविधान दिवस का आयोजन काफी उत्साह के साथ किया गया।
इस अवसर पर मंडल कार्यालय रतलाम में मंडल रेल प्रबंधक श्री रजनीश कुमार द्वारा अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री अशफाक अहमद सहित मंडल के अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई गई।
इसके अलावा मंडल के रतलाम, उज्जैन, इंदौर, नागदा, चित्तौड़गढ़, दाहोद, डॉ अम्बेडकर नगर सहित अन्य स्टेशनों, रेलवे चिकित्सालयों व चिकित्सा यूनिटों पर भी कर्मचारियों द्वारा संविधान की प्रस्तावना की शपथ ली गई।
*****
*खेमराज मीना*

शेयर करे

दैनिक आगाज़ इंडिया टीम