नगर निगम अधिकारी की लापरवाही के कारण भाजपा नेता लखन देपाले इंदौर वाले उतरे मैदान मे उन्होंने किया डेनेज़ लाइन चेम्बर साफ

देनीक आगाज इंडिया 26 नवंबर 2024 इंदौर,

राजा बाग कॉलोनी गली नंबर 5 आज 10 दिन से लगातार बोरिंगो में गंदा पानी डेनेज़ लाइन चौक होने के कारण आ रहा है डेनेज़ अधिकारी को चौक चैंबर लाइन की जानकारी दी उसके बावजूद भी चैंबर लाइन साफ नहीं की गई और लापरवाही की जा रही है 8-10 दिनों से हम दूषित पानी का उपयोग कर रहे हैं जिससे व्यक्ति बीमार हो रहे हैं आज दिनांक 26 11.2024 को भी सुबह फोन किया था पर अभी तक कोई देखने तक नहीं आया पार्षद कार्यालय पर भी जाकर सांसद प्रतिनिधि विशाल गिद्वानी जी को इसकी जानकारी दी गई उनके द्वारा अधिकारी को फोन किया गया पर उसके बावजूद भी नगर निगम का अधिकारी अभी तक नहीं आ पाए सांसद प्रतिनिधि विशाल गिद्वानी की बात को किया अनदेखा यह अधिकारी बड़ी लापरवाही से काम कर रहे हैं भाजपा नेता लखन देपाले इंदौर वाले के द्वारा आज 16 16 फीट की नई किमची लाकर ड्रेनेज लाइन साफ की गई आदरणीय विधायक जी आदरणीय महापौर जी से मेरा निवेदन है की इन अधिकारियों के द्वारा लापरवाही की जा रही है झेडो और डेनेज़ अधिकारी वार्ड 66 झोन 12 के अधिकारियों पर शक्ति बरती जाए जिससे ये अधिकारी अपना काम ईमानदारी से करे और यहाँ कॉलोनी मै पूरे पूरे चैंबर भरा गए इससे महामारी फैलने का खतरा और बढ़ता जा रहा है

शेयर करे

दैनिक आगाज़ इंडिया टीम