आरोपी भूपेन्द्र रावत एवं अन्य दो आरोपियों से अवैध 03 देशी पिस्टल एवं 06 कारतूस बरामद**★*अन्तर्राज्यीय गैंग के आरोपी, शराब ट्रक हाईजेक करने के इरादे से थार गाडी से बायपास पर रहे थे घूम, इंदौर पुलिस की कार्यवाही में धराए*★ *आरोपियों से घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन महिन्द्रा थार को भी किया जप्त।*
दैनिक आगाज इंडिया 1 dec 2024 इंदौर, नगरीय पुलिस उपायुक्त जोन-02 श्री अभिनय विश्वकर्मा को सूचना प्राप्त हुई कि एक काले रंग की थार गाडी में तीन अपराधी शराब ट्रक हाईजेक करने के इरादे से बायपास पर घूम रहे हैं । डीसीपी को मुखबिर तंत्र के माध्यम से यह भी इनपुट था कि आरोपी कुख्यात अपराधी हैं और हथियारों से लेस हैं और कोई बडी घटना कर सकते हैं ।उक्त सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार डीसीपी जोन-02 द्वारा अति. पुलिस उपायुक्त जोन-02 श्री अमरेन्द्र सिंह व सहायक पुलिस आयुक्त विजय नगर श्री राजकुमार सराफ एवं थाना प्रभारी लसुडिया तारेश कुमार सोनी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर आवश्यक तैयारी के साथ कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये ।उपरोक्त टीम ने बायपास पर पहुंचकर घेराबंदी शुरू की तो एक संदिग्ध काले रंग की महिन्द्रा थार गाडी बायपास के सर्विस रोड पर खडी दिखायी दी , जिसको हमराही फोर्स की मदद से घेराबंदी कर उसमें बैठे तीन संदेहियों को वाहन से नीचे उतारकर नाम पता पूछा गया तो तीनों ने अपना नाम *1. भूपेन्द्र सिंह सिंह रावत नि. गोपाल सागर खरवा थाना ब्यावर राजस्थान 2.आदेश चौधरी नि. सुभाष नगर थाना रामगंज अजमेर राजस्थान 3.दीपक सिंह रावत नि. आदर्श नगर थाना रामगंज अजमेर राजस्थान* होना बताया ।
*उक्त तीनों संदेहियों की पृथक-पृथक तलाशी ली गयी तो तीनों के पास से कमर में खुसी हुई तीन देशी पिस्टल बरामद हुई तीनों पिस्टल को चैक करने पर पिस्टल की मैगजीन से कुल छ: जिन्दा राउण्ड बरामद हुये ।* जिसके संबंध में पूछताछ पर आरोपियों द्वारा कोई उचित उत्तर नही दिया। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे अवैध 03 देशी पिस्टल एवं 06 कारतूस बरामद कर, उनके विरूध्द थाना लसुडिया पर अपराध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही व पूछताछ की जा रही हैं । आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस द्वारा आरोपियों का अपराधिक रिकार्ड की जानकारी ली गयी तो पुलिस टीम को पता चला कि *तीनों अपराधी अंतर्राजीय अपराधी हैं इनके विरूद्ध राजस्थान , पंजाब, बिहार में – डकैती, एनडीपीएस एक्ट , हत्या के प्रयास , अवैध वसूली एवं आर्म्स एक्ट के अपराध पंजीबद्ध हैं। साथ ही पुलिस को यह भी जानकारी प्राप्त हुई कि आरोपी भूपेन्द्र सिंह रावत पर थाना कुचायकोट जिला गोपालगंज बिहार के अपराध क्रमांक 316/2024 धारा 111/61(2) एवं धारा 25,26,35 आर्म्स एक्ट के प्रकरण में आरोपी की गिरफ्तारी पर पचास हजार रुपये का ईनाम उद्धघोषित है ।* पुलिस टीम द्वारा आरोपी भूपेन्द्र सिंह रावत से पूछताछ की गयी और बायपास पर मौजूदगी का कारण पूछा गया तो उसने बताया कि उनके पास शराब ट्रक की सूचना थी जिसको हाईजेक करने के लिये वह अपने दो साथियों के साथ बायपास पर घूम रहा था । *आरोपियों से पूछताछ पर यह भी जानकारी प्राप्त हुई कि आरोपी भूपेन्द्र रावत वर्ष 2017 में फरीदकोट जेल पंजाब में अफीम के केस में बंद था तब उसकी मुलाकात लॉरेन्स विश्नोई से हुई थी, फिर वह लॉरेन्स के नाम पर अवैध वसूली करने लगा ।*
*गोपालगंज बिहार में दर्ज अपराध में पांच ग्लॉक पिस्टल पकडी गयी थी, जिसमें पकडे गये आरोपियों ने पिस्टल भूपेन्द्र रावत से लेना बताया था उक्त अपराध में आरोपी भूपेन्द्र रावत फरार है ।* उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लसुडिया तारेश कुमार सोनी , उनि संजय विश्नोई , उनि अरूण मलिक , सउनि सुनील यादव , प्रआर 3327 नरेश चौहान ,प्रआर 3301 प्रणित भदौरिया, प्रआर 1574 आनंद जाट , आर 3561 विनय रावल , आर 797 लेखराज जाट , आर 2267 दिनेश गुर्जर, आर 94 आकाश त्रिवेदी एवं आर 3778 रामकुमार का कार्य सराहनीय रहा है ।**गिरफ्तार आरोपी:-**
1.भूपेन्द्र सिंह रावत नि. गोपाल सागर खरवा थाना ब्यावर राजस्थान2.आदेश चौधरी नि. सुभाष नगर थाना रामगंज अजमेर राजस्थान 3.दीपक सिंह रावत नि. आदर्श नगर थाना रामगंज अजमेर राजस्थान**जप्त सामाग्री:-**
1. 03 देशी पिस्टल एवं 06 जिन्दा राउण्ड ।
2. महिन्द्रा थार कार क्रमांक RJ01CG0041 ।**आपराधिक रिकार्ड:-**भूपेन्द्र सिंह रावत –1.थाना कुचामन सिटी नागौर राजस्थान 77/2011 धारा 395,323,341 भादवि
2.थाना मांगलियावास जिला अजमेर राजस्थान 11/2016 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट
3.थाना इस्मालसर जिला मोगा पंजाब 38/2017 धारा 8/25 एनडीपीएस एक्ट
4.थाना प्रतापनगर उयपुर राजस्थान 586/2019 धारा 397 भादवि
5.थाना सिविल लाईन अजमेर राजस्थान 313/2021 धारा 384,386,387,307 भादवि 3/25 आर्म्स एक्ट
6.थाना कुचायकोट जिला गोपालगंज बिहार 316/2024 धारा 111/61(2) एवं धारा 25,26,35 आर्म्स एक्ट
7.थान लसुडिया नगरीय इन्दौर 1327/2024 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट