दैनिक आगाज इंडिया 3 Dec 2024 इंदौर, अत्याधुनिक प्रिवेंटिव हेल्थ केयर सेंटर इंदौर में खोला जाएगा। हेल्थ आफ इंदौर अभियान के अंतर्गत इस सेंटर की स्थापना होगी। जहां सामान्य ब्लड टेस्ट से लेकर इको कार्डियोग्राफी, सीटी स्कैन, एमआरआई, कैंसर स्क्रीनिंग तथा जिनॉमिक्स टेस्टिंग तक की सुविधाएं नाम मात्र के शुल्क पर उपलब्ध होंगी।
साथ ही, यहां पर आयुर्वेदिक, होम्योपैथी, नेचुरोपैथी तथा एलोपैथी के विशेषज्ञ भी मौजूद होंगे।
प्रिवेंटिव हेल्थ केयर सेंटर के लिए हस्तीमल सुंदरबाई पारमार्थिक ट्रस्ट ने करीब 30,000 स्क्वायर फीट जमीन दी है और ट्रस्ट ही यहां पर इस सेंटर का निर्माण भी करेगा।
सांसद शंकर लालवानी ने ट्रस्टियों को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मिलवाया।
ट्रस्ट के लोगों ने जेपी नड्डा से इस सेंटर के भूमि पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आग्रह किया।
‘हेल्थ ऑफ इंदौर अभियान’ शंकर लालवानी के सांसद सेवा संकल्प, रेडक्रॉस और डॉ विनीता कोठारी का संयुक्त प्रयास है। इसके अंतर्गत पिछले 3 साल में 4 लाख लोगों के प्रिवेंटिव हेल्थ केयर टेस्ट किए गए हैं, जो कि एक विश्व रिकॉर्ड है।