इस बार गलती से दैनिक आगाज इंडिया संपादक अशोक रघुवंशी को घेरने की कोशिश में घिरा गए।दैनिक आगाज इंडिया 7 दिसंबर 2024 इंदौर, सोशल मीडिया का इस्तमाल आज हर व्यक्ति हर घर मे फिर चाहे महिलाएं हो,पुरुष,बेटा, बेटियां हो सभी कर रहे है। मशहूर होने के चक्कर मे हम हमारी निजी जिंदगी को सार्वजिक कर देते है और फिर आपकी तस्वीरे, लोकेशन, रिश्तेदार,दोस्त सभी ठगों के निशाने पर आ जाते है। आपको बचना कैसे है ?अपनी सोशल साइट की हर प्रोफाइल को लॉक्ड रखे। ऑनलाइन सुंदर रहीस लड़कियों की फ़ोटो लगा फिर आपको व्हाट्स पर इनवाइट किया जाएगा, इस फ्रॉड में युवा बुज़ुर्ग, व्यापारी सभी शिकार आसानी से हो जाते है। इनसे बचिए, प्यार महोब्वत की बातों में उलझा के कई आत्महत्या कर चुके है। मेरे साथ पिछले 3 महीने मे 3 अलग अलग तरह से ठगी की कोशिशें की गई जिसकी पूरी जानकारी से मैने समय समय पर इन्दोर पुलिस आयुक्त श्री संतोष सिंह जी व साइबर हेड जितेंद्र सिंह जी को अवगत कराया। पहली घटना फ़ोन कॉल …. क्राइम ब्रांच से बोल रहे है आपके बेटे को दो साथियों के साथ बलात्कार के केस में पकड़ा है लीजिए बात कीजिये फिर उधर से मेरे बेटे की रोती आवाज पापा मेने कुछ नही किया और फिर क्राइम ब्रांच लाइन पर बताओ बचाना है क्या बेटे को ? 2 लाख लगेंगे। मुझे ऐसे कॉल्स की पहले से जानकारी थी तो मैने उसकी खिंचाई कर दी फोन कट, दूसरी घटना fasebook पर फ्रेंड लिस्ट की id से फौजी का सामान सस्ते में बेचमे का मेसेज में इन्हें जनता हु कश्मीर ट्रांसफर हो गया है समान बेच के जा रहे है। फेस बुक फ्रेंड से कंफर्म किया काल पे हड़काया तो फ़ोन बंद, तीसरी घटना फेस बुक पर मैसेज व्हाटसप me जब व्हाटसप किय्य तो जयपुर से रिया जबकि पता किया तो नम्बरर साउथ का था। अगले दिन vedio कॉल ओर खूबसूरत लड़की बोल रहा है कैसे हो आप बाथरूम में जाकर कपड़े निकाले में भी निकालती हु। तो आप इस तरह के फ्रॉड से बचे ओर कोई भी ऐसी कोसिस करता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।