सब्जी की भारी अवाक से आज इंदौर चोइथराम मंडी में भाव गिरे।

दैनिक आगाज इंडिया 8 Dec 2024 इंदौर ,

देवी अहिल्याबाई होलकर मंडी के अंदर सब्जियों की जैसे बाढ़ आ गई है कल तक ₹40 बिकने वाली सब्जियां आज 8 से 10 रुपए किलो सब्जियों के भाव हो गए हैं मेथी पालक की जैसे बाढ़ आ गई है मिर्ची 30/40/₹10 किलो पालक ₹12 किलो बैगन ₹10 किलो पत्ता गोभी ₹10 किलो करेला 15 से 20 रुपए किलो लकी ₹5 किलो कद्दू ₹15 किलो गोभी के फूल ₹10 नाग गिलकी 10 से 15 किलो भूरते का बेगन ₹5 किलो आप सोच भी नहीं सकते हैं इस महंगाई के दौर में इतनी सब्जी सस्ती सब्जी मंडी में बिक रही है इस सब्जी को पकाने वाला तेल आसमान छू रहा है स्वादिष्ट 1 लीटर ₹130का और 1 किलो 150 रुपए का तेल बिक रहा है वही तिलहन सभी दाले100 से लगाकर ₹150 किलो तक बिक रही है// सलीम चौधरी चोजराम सब्जी मंडी से प्रिंट मीडिया और डिजिटल मीडिया के लिए चोइथराम से खास रिपोर्ट

शेयर करे

दैनिक आगाज़ इंडिया टीम