जब ताई का घर भी सुरक्षित नहीं तो शहर में कौन सुरक्षित ?

दैनिक आगाज इंडिया 9 Dec 2024 इंदौर। पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के बेटे मिलिंद महाजन के पालदा स्थित सर्विस सेंटर पर असामाजिक तत्वों द्वारा की गई तोड़फोड़ से पूरे शहर में आक्रोश है। आमजन का कहना है कि यदि ताई के बेटे के शोरूम पर असामाजिक तत्व हमला कर सकते हैं जो शहर में आम आदमी की क्या स्थिति होगी?

इस ज्वलंत मुद्दे को लेकर कल शहर के विभिन्न समाज एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों के साथ एक वृहद बैठक संपन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि आज दोपहर 3:30 बजे पुलिस कमिश्नर के पलासिया स्थित कार्यालय पर सभी लोग एकत्रित होंगे तथा पुलिस कमिश्नर से मिलकर असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग करेंगे। इस आंदोलन में सभी समाज के वरिष्ठजन, सामाजिक कार्यकर्ता एवं राजनेता सम्मिलित रहेंगे।
बैठक में प्रमुख रूप से महेश जोशी, सुरेश टाकलकर, गजानंद गावडे, प्रशांत बड़वे, बबलू शर्मा, राजेश अग्रवाल, अशोक डागा, सुधीर दांडेकर, राम मूंदड़ा, प्रकाश परवानी, देवेंद्र ईनानी, विकास गुप्ता, दीपेश पचौरी, अशोक पटेल, सौरभ खंडेलवाल, सत्यनारायण प्रजापत सहित बड़ी संख्या में विभिन्न समाज के लोग शामिल थे।

शेयर करे

दैनिक आगाज़ इंडिया टीम