जिले के उद्यानिकी विभाग द्वारा प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उद्यम योजना अन्तर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र धार में जिला आधारित प्रोडक्ट कॉन्क्लेव, DRP एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्यमियों की संगोष्ठी तथा क्रेता विक्रेता सम्मेलन का आयोजन सोमवार को किया गया।

दैनिक आगाज इंडिया धार 9 Dec 2024, उप संचालक उद्यान मोहन सिंह मुझाल्दा द्वारा PMFME योजना के संबध मे विस्तृत जानकारी के साथ ही अवगत कराया कि जिले में वर्ष 2024-25 में 81 एवं योजना अन्तर्गत कुल 190 प्रकरणों की ऋण स्वीकृति हुई है तथा नवीन आवेदक भी उक्त योजना में आवेदन कर प्रसंस्करण इकाई की स्थापना कर सकते है। वर्तमान में 119 प्रसंस्करण इकाईयों की ऋण स्वीकृति हेतु लक्ष्य शेष है। जिला रिसोर्स पर्सन तरूण पाटीदार द्वारा योजना में आवेदन, खाद्य प्रसंस्करण इकाई की स्थापना, उत्पादों की मार्केटींग, ब्रांडिग, FASSI पंजीयन के संबध में विस्तृत जानकारी दी गई। इसी प्रकार हरिराम यादव द्वारा खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों की स्थापना हेतु आवश्यक मशीनों के संबध में जानकारी प्रदाय की गई। जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड द्वारा ऋण प्रकरणों की स्वीकृति के संबध में तथा कृषि विज्ञान केन्द्र धार के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. एस.एस. चौहान, डॉ. जी.एस. गाठीया वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं उद्यानिकी वैज्ञानिक डॉ. डी. एस. मण्डलोई द्वारा खाद्य प्रसंस्करण एंव प्रसंस्कृत उत्पादों के संबध में विस्तृत जानकारी प्रदाय की गई। PMFME योजना के लाभार्थी संदीप मालवीय द्वारा योजना अन्तर्गत स्थापित आलु चिप्स इकाई की सफलता के संबंध में अपने अनुभव साझा किया।
उक्त कार्यक्रम में जिला विकास प्रबंधक सागरीका चाफेकर, जिले के खाद्य प्रसंस्करण उद्यमी एंव उद्यानिकी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

शेयर करे

दैनिक आगाज़ इंडिया टीम