दैनिक आगाज इंडिया 20 dec 2024 इंदौर,राऊ बायपास पर यातायात सुगम होने वाला है। नेशनल हाईवे पर फ्लाईओवर की महाराष्ट्र से इंदौर की तरफ आने वाली एक भुजा का लोकार्पण शनिवार को होगा। साथ ही, दूसरी भुजा भी जल्द ही शुरू हो जाएगी।
इस फ्लाईओवर के बनने से यहां अक्सर लगने वाले जाम से निजात मिलेगी और जनता को आसानी होगी। इस चौराहे से रोजाना करीब 1 लाख वाहन गुजरते हैं।
ये फ्लाईओवर करीब 1.2 किलोमीटर लंबा है और इसकी लागत 43 करोड़ रु से ज़्यादा है।
सांसद शंकर लालवानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राजमार्ग परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का धन्यवाद देते हुए कहा कि बायपास पर इस फ्लाईओवर के बनने से ट्रैफिक सुगम होगा और यात्रियों का समय बचेगा।
राऊ बायपास चौराहे पर इस कार्यक्रम का आयोजन दोपहर 3:30 बजे होगा। कार्यक्रम में विधायक मधु वर्मा एवं राऊ नगर परिषद की अध्यक्ष पप्पी विजय पाटीदार विशेष अतिथि होंगे।