जिलाप्रशासन दुवारा आयोजित आवास मेला निम्न व मध्यमवर्गीय परिवारों की भावना से खेलने भर से बढ़कर कुछ नही।

शोक रघुवंशी 9300006777दैनिक आगाज इंडिया 21 dec 2024 इंदौर,21,22 दिसम्बर 2024 जिला प्रशासन का आवास मेला सवालों के घेरे में ?आवास मेले की जानकारी लगते ही निम्न व मध्यम वर्ग में खुशी की लहर दौड़ गई, सभी अपने कागजात आधार कार्ड,पेन कार्ड,आय प्रमाणपत्र फ्लैट,प्लाट के संबंधित कागज लेकर लाल बाग की ओर सुबह से ही दौड़ पड़े, रास्ते मे कई सपने बुने होंगे सरकार के प्रति,जिला प्रशासन के प्रति भी प्यार सम्मान उमड़ रहा था।
लेकिन आवास मेले पर पहुँचने व प्लाट व फ्लैट की जानकारी निकालने पर एक मायूसी सी सभी के चहरे पर देखने को मिली। जानकारी जब हमने जुटाई तो मालूम पड़ा यहाँ नगर निगम का भी एक काउंटर है जिसपर दस बारह एजेंट निगम अधिकारी के साथ बेठे है उनसे जब जानकारी ली तो उन्होंने बताया हमारे पास सिर्फ एक वन बैडरूम हाल किचन फ़्लैट राउ में रिक्त है और हम सिर्फ उसे ही बेचने आये है … एक फ्लैट बेचने के लिए इतनी बड़ी टीम के साथ आवास मेले का सहारा ? बाकी काउंटर्स पर जब हमने पता किया तो कुछ ने तो साफ मना कर दिया कि हमारे पास निम्न ओर मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए जगह बची ही नही सब बिक गए, अन्य कॉउंटरो पर जानकारी ली तो 20 से 22 लाख में 400,600 वर्गफीट का प्लाट बेच रहे थे। इसका मतलब साफ नजर आ रहा था कि सरकार के नाम पर जिला प्रशासन व नगर निगम का उक्त अधिकारी आवास मेले के नाम पर निजी कॉलोनी नाइजर व बिल्डरों की मार्केटिंग कर गरीबो के नाम पर कॉलोनी नाइजरो फायदा पहुँचाने की कोई साजिश लगती है।जिलाधीश महोदय को मौके पर जाकर वास्तु स्थिति की जानकारी लेनी चाहिए।

शेयर करे

दैनिक आगाज़ इंडिया टीम