साइबर अपराधों के प्रति जनजागरूकता के लिए इंदौर पुलिस का एक और अभिनव प्रयास।*

*

पुलिस कमिश्नर इंदौर ने साइबर जागरूकता पोस्टर्स को कार्यालय में चस्पा कर, दिया साइबर अपराधों के प्रति जागरूक रहने का संदेश।*★ *साइबर अपराधों से बचाव के लिए सतर्कता व सावधानियों को दर्शाने वाले- पोस्टर्स, पम्पलेट्स व स्टीकर को लगाया जाएगा सार्वजनिक वाहनों व स्थानों पर।*दैनिक आगाज इंडिया 24 dec 2024 इंदौर- वर्तमान में बढ़ते साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये, इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से, इंदौर पुलिस द्वारा लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी अनुक्रम में साइबर अपराधों से बचाव के लिए सतर्कता व सावधानियों को दर्शाने वाले, पोस्टर्स, पम्पलेट्स व स्टीकर का विमोचन आज दिनांक 24.12.24 को पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा पलासिया स्थित कार्यालय में किया गया । सायबर अवेयरनेस के तहत उक्त पोस्टर्स को विमोचन उपरांत कार्यलय की दीवार पर, चस्पा करते हुए पुलिस कमिश्नर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह ने कहा कि, लोगों में वर्तमान के साइबर अपराध, डिजिटल अरेस्ट जैसे विभिन्न फ्रॉड के प्रति जनजागरूकता लाने के उद्देश्य से ही ये पोस्टर्स, पम्पलेट्स व स्टीकर क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा बनवाए गए हैं। जिन्हें शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों, परिवहन वाहनों- सिटी बस, मैजिक, ऑटो, विभिन्न शासकीय कार्यालयों, थानों स्कूल/कॉलेजों, धार्मिक स्थलों, प्रमुख बाजारों आदि स्थानों पर लगाया जाएगा साथ ही विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों में, इन पम्पलेट्स व स्टिकर्स को भी वितरित किया जाएगा, ताकि आमजन इन साइबर अपराधों के प्रति जागरूक हो सके व इन साइबर क्रिमिनल्स के जाल में न आ पाएं।
उन्होंने कहा कि, पोस्टर्स, पम्पलेट्स व स्टीकर पर दर्शित साइबर अपराधों से बचाव के लिए बताई गई सतर्कता व सावधानियों को ध्यान में रखें व साइबर अपराध होने पर साइबर हेल्पलाइन-1930, पोर्टल cybercrime.gov.in या इंदौर पुलिस की साइबर हेल्पलाइन 7049124445 पर संपर्क करें।
उन्होंने सभी को ये संदेश भी दिया कि, *”साइबर अपराधों से न डरें और न ही घबराएं, स्वयं भी जगरूक रहें तथा अन्य लोगों को भी जागरूक बनाएं”*।

शेयर करे

Recent News

मध्‍यप्रदेश
दैनिक आगाज़ इंडिया

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत राजोदा जेल देवास में गोबरधन का उपयोग कर बायोगैस संयंत्र को किया स्थापित

बायोगैस संयंत्र से प्रतिदिन 20 किलोग्राम गैस का किया जा रहा है उत्पादन प्रति माह हो रही है 30 से 35 हजार रुपए की बचत दैनिक आगाज इंडिया 5 फरवरी 2025 देवास  जिले में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अभियान के तहत लगातार कार्य किए जा रहे हैं। इन कार्यों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र स्वच्छ

Read More »
मध्‍यप्रदेश
दैनिक आगाज़ इंडिया

संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने पद्मश्री सम्मान के लिये नामांकित कबीर गायक श्री भेरूसिंह चौहान का किया सम्मान।

दैनिक आगाज इंडिया 5 फरवरी 2025 इंदौर  भारत सरकार के प्रतिष्ठित सम्मान पद्मश्री के लिये नामांकित निर्गुण लोक/कबीर गायक श्री भेरूसिंह चौहान बहुत अच्छा और कर्णप्रिय कबीर गायन करते हैं। उनका संत कबीर के प्रति गहरा समर्पण है। वे मालवा के प्रसिद्ध लोक/कबीर गायक है। ऐसे गायक को भारत सरकार का प्रतिष्ठित सम्मान पद्मश्री के

Read More »
सामाजिक
दैनिक आगाज़ इंडिया

हिंदी महाकुंभ हिंदी प्रेमियों के दिलों में जगह बनाने में सफल रही – कवि संगम त्रिपाठी

( देश प्रदेश व संस्कारधानी के हिंदी प्रेमियों ने एक स्वर में राष्ट्रभाषा बनाने हेतु शंखनाद किया) दैनिक आगाज इंडिया 5 फरवरी जबलपुर – हिंदी महाकुंभ प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा का दिव्य आयोजन हिंदी को हिंदी प्रेमियों के दिलों में जगह बनाने में सफल रही। हिंदी महाकुंभ के भव्य आयोजन में डाॅ धर्म प्रकाश वाजपेई

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

एक ही पंजियन पर चल रहे हैं, कोली समाज के तीन राष्ट्रीय संगठनों में शुरू होगी कौन फर्जी, कौन असली की लड़ाई

इन्दौर। मध्यप्रदेश के इन्दौर शहर में मध्यप्रदेश कोरी/कोली समाज के निशुल्क सामुहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होने आये कोली समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं गुजरात राज्य के केबीनेट मंत्री कुंवरजी भाई बावलिया ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए अखिल भारतीय कोली समाज (रजि.) नईदिल्ली के मूल संगठन को फर्जी करार देते हुए संगठन

Read More »
मध्‍यप्रदेश
दैनिक आगाज़ इंडिया

कलेक्टर श्री गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक श्री राय ने ओंकारेश्वर में नर्मदा जयंती पर की गई व्यवस्थाओं का लिया जायजा।

दैनिक आगाज इंडिया 4 फरवरी 2025 खंडवा कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता और पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय ने मगंलवार को ओंकारेश्वर में नर्मदा जयंती के अवसर पर घाटों का निरीक्षण किया तथा वहां की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके अलावा उन्होंने आगामी सिंहस्थ को लेकर पार्किंग व्यवस्था, साफ सफाई व्यवस्था का भी अवलोकन

Read More »

दैनिक आगाज़ इंडिया टीम