दैनिक आगाज इंडिया 26 dec 2024 खरगौन *कसरावद तहसील स्तरीय नवीन जयस कार्यकारिणी का गठन किया गया।*। कसरावद तहसील स्तरीय बैठक कृषि उपज मंडी प्रांगण कसरावद में संपन्न हुई इस बैठक में सर्व आदिवासी समाज कसरावद अध्यक्ष महोदय रंजीत सिंह मंडलोई जी ने बताया कि जयस किसी जाति धर्म व समुदाय के खिलाफ नहीं बोलना है जयस सिर्फ संवैधानिक दायरे में रहकर आदिवासियों की आवाज को बुलंद करता है और संविधानिक हक अधिकार की बात करता है वहीं पूर्व जयस जिला संयोजक लखन भांवरें जी ने संबोधित करते हुए कहा की हाल ही मे सुप्रीम कोर्ट द्वारा आदिवासियों को जंगल व जमीन से बेदखल करने का आदेश दिया है, इसके पीछे पुंजीपतियो की चाल है इसके खिलाफ हमे लड़ना होगा। और आदिवासियों के अधिकारों और अधिकार की लड़ाई लड़ने की जरूरत है और सभी साथियो को मिलकर लड़ाई लड़ने की आवश्यकता है इसको लेकर विशेष चर्चा भी की गई फिर बैठक के अंत में ब्लाक जयस कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें जयस तहसील अध्यक्ष कपिल खराड़े, कार्यकारी अध्यक्ष अर्जून चौहान, उपाध्यक्ष पूर्वी राजकुमार वास्कले, उपाध्यक्ष पश्चिम निहाल चौहान, महासचिव पूर्वी मांगीलाल आर्वे, महासचिव पश्चिम प्रवेश डावर, सचिव पूर्वी सुरेश आर्वे, सचिव पश्चिम कृष्णा वास्कले, मिडिया प्रभारी सोमल चौहान कसरावद, सह मिडिया प्रभारी अनिल धार्वे, संयोजक अरुण माथुर, सह संयोजक जितेन्द्र मोरे, संरक्षक सुनिल चौहान व कानूनी सलाहकार लखन आर्वे को सर्व सहमति से जिम्मेदारियां सौंपी गई। व शेष पदों पर दायित्व कुछ समय बाद विचार विमर्श कर सौंपी जाएगी और मुख्य अतिथि बाला निगवाल झिरनिया जिला उपाध्यक्ष, गोपाल जमरे सेगांव जिला सह उपाध्यक्ष , राहुल निगवाल, कुणाल चौहान, पवन अलावा, कृष्णा, शंकर,गगन, विशाल, गब्बर तथा कसरावद क्षेत्र के ग्रामों से आए समाज जन उपस्थित थे जिनका आभार व्यक्त राजकुमार मोहरे द्वारा किया गया।
इंदौर न्यूज़
इंदौर नगर निगम में मास्टर प्लान सड़कों के निर्माण कार्य में तेजी लाने हेतु बैठक
दैनिक आगाज इंडिया इंदौर दिनांक 5 फरवरी 2025। राज्यों की विशेष सहायता योजना के अंतर्गत केंद्र एवं राज्य सरकार के सहयोग से 460 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली मास्टर प्लान सड़कों के निर्माण कार्य को गति देने के लिए जनकार्य प्रभारी श्री राजेंद्र राठौर जी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की