द
ैदैनिक आगाज इंडिया संपादक अशोक रघुवंशी से भोपाल स्थित निवास पर विशेष सवांद, 9300006777
दैनिक आगाज इंडिया 8 जनवरी 2025 भोपाल,
हमारा पहला ही सवाल क्या मध्यप्रदेश में विदेशी पर्यटकों की संख्या में लगातार कमी हो रही है? और इस स्तिथि को सुधारने आप क्या प्रयास कर रहे है ? । इस एक सवाल के जवाब में ही संघ की पृष्टभूमि से आये मंत्री धर्मेंद्र लोधी जी ने हमारे अंदर उठ रहे सभी सवालों के जवाब दे दिए।
मंत्री जी … काँग्रेस की नीतियां का नुकसान हमेशा से ही देश दुनिया मे हमारे धर्म व संस्कृति को उठाना पड़ा है,ओर पर्यटन पर भी इसका असर हुआ है लेकिन जब से हमारे सर्वमान्य देश दुनिया मे लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश का नेतृत्व किया है 2014 के बाद परिस्थितियां बदली है आज आप देखिये देश के सभी धर्म स्थलों पर जिस तरह हमारे देश की जनता उमड़ रही है ये बदलाव एक अलग खुशी देता है ,हम अगर मध्यप्रदेश की बात करे तो उंज्जैन,अमरकंटक, ओमकारेश्वर,चित्रकूट जैसे धार्मिक स्थलों पर जनता उमड़ पड़ी है। ओर अगर हम पर्यटन की बात करे तो खजुराहो, कान्हा, साँची-भोपाल, माण्डू-इंदौर, ग्वालियर-शिवपुरी, पंचमढ़ी, बांधवगढ़, में भी स्थानीय पर्यटकों के आगमन से नया रिकॉर्ड बन रहा है।
हा लेकिन विदेशी पर्यटकों की बात करे तो में स्वीकार करता हु विगत कुछ वर्षों में कमी आई और इस पर भी हम कार्य कर रहे है।
आज ही केबिनेट की बैठक में इंदोर ओमकारेश्वर मार्ग पर नए होटलों के निर्माण,नए बस स्टैंड,,इन्दोर उज्जैन 6 लेन रोड के साथ ही आगामी सिंहस्थ के लिए हम नए प्रोजेक्ट्स ला रहे है।
हम सुनिश्चित करेंगे कि मध्यप्रदेश की धरती पर कदम रखते है उनकी सुरक्षा हमारे लिए प्रथम रहे किसी भी विदेश पर्यटक के साथ कोई दुर्व्यवहार न हो, उनके रहने हम ऐसे रेस्ट हाउस बनाएंगे जिनमे हमारे धर्म संस्कृति के साथ हमारे गॉव की झलक भी नजर आए। इट मट्टी के गोबर से लिपे हुए घर जो हमारी ग्रामीण संस्क्रति से दुनिया को परिचय करवाएंगे,पर्यटन स्थलों पर योग केंद्र भी खोलेंगे, पर्यटन स्थल पर ही वेदिशी पर्यटकों के लिए अलग से कार्यालय, हम इस पर कार्य कर रहे है और जल्द ही आपको इसके सुखद परिणाम देखने को मिलेंगे जिससे आप भी संतुष्ट हो जाएंगे चिंता न करे देश व प्रदेश अब सुरक्षित हाथों में है।
दैनिक आगाज इंडिया ने ओम्कारेश्वर के लिए कुछ सुजाव भी दिए है जिसे माननीय मंत्री जी ने स्वीकार किया है और जल्द एक दौरा कार्यक्रम ओमकारजी का का करने और व्यवस्थाएं दुरुस्त करने वायदा किया।