जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक सांसद श्री पाटील की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न

िले में संचालित निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के दिए निर्देश
————
दैनिक आगाज इंडिया खंडवा 8 जनवरी 2025 जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सांसद श्री Gyaneshwar Patil की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में निर्धारित एजेंडा बिन्दुओं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी अंतर्गत जल जीवन मिशन के कार्याे, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मनरेगा, कृषि, लोक निर्माण विभाग, एन.व्ही.डी.ए., एन.एच.डी.सी., आईटीआई, अमृत सरोवर, खनिज विभाग, अक्षय ऊर्जा, पी.आई.यू. आदि विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई।
बैठक में सांसद श्री पाटील ने कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए खाद, बीज एवं उर्वरकों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि किसानों को बेहतर पैदावार के लिए नैनो यूरिया के छिड़काव के बारे में प्रेरित किया जाये। साथ ही किसानों को नैनो यूरिया के उपयोग के संबंध में प्रशिक्षण भी दिया जायें। बैठक में मांधाता विधायक श्री नारायण पटेल ने मूंग उत्पादन के लिए खाद एवं बीज की व्यवस्था करने के लिए कृषि विभाग के अधिकारी से कहा, जिससे किसानों को कोई परेशानी न हो। बैठक में सांसद श्री पाटील ने नैनो यूरिया का प्रचार प्रसार करने को कहा। बैठक में उन्होंने मिट्टी परीक्षण केन्द्र एवं प्याज भण्डारण की स्थिति की भी जानकारी ली। बैठक में बीज प्रमाणीकरण केन्द्रों की जानकारी ली और कहा कि बाहर से आने वाले बीजों का प्रमाणीकरण किया जायें, जिससे किसानों को परेशानी न हो।
बैठक में सांसद श्री पाटील ने जल जीवन मिशन अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में नलजल योजना के क्रियान्वयन की जानकारी विधानसभावार ली तथा निर्देश दिए कि आपके द्वारा जहां-जहां पेयजल हेतु टंकिया बनाई गई है, उसका अवलोकन करें तथा जहां टंकी नहीं बनी है वहां पानी की टंकी बनाएं और ग्रामीणजनों को पेयजल उपलब्ध कराया जायें। ग्रामीणजनों को पानी की समस्या नहीं होनी चाहिए। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में चलाई जा रही योजनाओं का प्रचार प्रसार भी किया जायें। बैठक में सांसद श्री पाटील ने कहा कि जिन गांवों में नल जल योजना के तहत पाईप लाइन नहीं, टंकियों का कार्य अपूर्ण है उनकी रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।
बैठक में सांसद श्री पाटील ने अक्षय ऊर्जा विभाग से संबंधित कार्य की समीक्षा की। जिस पर अक्षय ऊर्जा अधिकारी ने बताया कि जिले में शासकीय भवनों पर सौर संयंत्र की स्थापना का कार्य किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत संयंत्र स्थापना का कार्य रेस्को पद्धति से किया जायेगा। उन्होंने बताया कि संयंत्र स्थापना का कार्य टेंडर प्रक्रिया द्वारा चयनित इकाई स्वयं के व्यय पर करेगी तथा संबंधित विभाग से प्रति यूनिट की दर से प्रतिमाह खपत की गई विद्युत का भुगतान लेगी।
बैठक में सांसद श्री पाटील ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत आवेदनों की जानकारी ली। जिस पर आईटीआई प्राचार्य ने बताया कि 2093 आवेदकों ने पंजीयन कराया है। इनको प्रशिक्षण दिया जायेगा प्रशिक्षण के बाद बेहतर कार्य करने वाले 306 आवेदकों का चयन किया जायेगा।
बैठक में सांसद श्री पाटील ने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान कहा कि छूटे हुए पात्र हितग्राहियों को आवास योजना का लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित करें। इसके लिए ऐसे हितग्राहियों का चिन्हांकन अभी से कर लें, जिससे कि जैसे ही पोर्टल ओपन हो उनका सूची में नाम दर्ज हो सके और उन्हें योजना का लाभ मिल सके। बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, पीडब्ल्यूडी एवं एमपीआरडीसी के तहत संचालित कार्यों की भी समीक्षा की। साथ ही उन्होंने निर्माणाधीन कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में खण्डवा विधायक श्रीमती कंचन तनवे, पंधाना विधायक श्रीमती छाया मौरे, मांधाता विधायक श्री नारायण पटेल, महापौर श्रीमती अमृता यादव, कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, अपर कलेक्टर श्री के.आर. बड़ोले सहित संबंधित विभागों के जिला अधिकारीगण, समिति के सदस्य एवं विभिन्न जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।

शेयर करे

Recent News

इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

इंदौर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर लाइव रहकर किया, लोगों की सायबर सुरक्षा संबंधित जिज्ञासाओं का समाधान ।

इंस्टाग्राम पर लाइव रहकर, एडीश्नल डीसीपी क्राइम ने महिला संबंधी सायबर क्राइम से बचने के लिए बताए जरूरी टिप्स और विभिन्न सवालों के जवाब देकर किया जागरूक । दैनिक आगाज इंडिया 5 फरवरी 2025 इंदौर- सायबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये, इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से, मध्यप्रदेश पुलिस के “सेफ

Read More »
मध्‍यप्रदेश
दैनिक आगाज़ इंडिया

मानसिक स्वास्थ्य संबंधी शिकायतों के निवारण में टेलीमैनश ने मध्य प्रदेश में 1 लाख कॉल का मील का पत्थर पार किया, 24 घंटे उपलब्ध फ्री हेल्पलाइन 14416 .

दैनिक आगाज इंडिया 5 फरवरी 2025 इंदौर ,   मध्य प्रदेश में टेलीमैनश ने अपनी उत्कृष्ट सेवाओं के चलते 1 लाख कॉल का महत्वपूर्ण आंकड़ा छू लिया है। साथ ही, 24 घंटे उपलब्ध फ्री हेल्पलाइन 14416x के माध्यम से, यह संस्था मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए व्यापक परामर्श सेवाएँ प्रदान कर रही

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

सोशल मीडिया पर भी अपनी सुरक्षा का रखोगे अगर ध्यान.., तो सायबर अपराधों से नही होना पड़ेगा परेशान…

◆शासकीय उत्कृष्ट कन्या छात्रावास मोतीतबेला में आयोजित कार्यशाला में, एडीश्नल कमिश्नर श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव ने छात्राओं को दिया सायबर सुरक्षा का ज्ञान। दैनिक आगाज इंडिया 5 फरवरी 2025 इंदौर- सायबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये, इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से, मध्यप्रदेश पुलिस के “सेफ क्लिक” जनसंवाद अभियान के परिपेक्ष्य

Read More »
मध्‍यप्रदेश
दैनिक आगाज़ इंडिया

प्रबंध संचालक हर सप्ताह कर रहे भोपाल मेट्रो प्रायोरिटी कॉरिडोर की प्रगति समीक्षा l

दैनिक आगाज इंडिया भोपाल,  05.02.2025 को श्री एस. कृष्ण चैतन्य, आईएएस, प्रबंध संचालक, मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा भोपाल मेट्रो प्रायोरिटी कॉरिडोर के तहत एम्स, अलकापुरी एवं डी.आर.एम ऑफिस स्टेशन के साथ-2 सुभाष नगर डिपो का स्थलीय निरीक्षण किया गया l निर्माण कार्य प्रगति को गति देने के उद्देश्य से प्रबंध संचालक द्वारा हर

Read More »
मध्‍यप्रदेश
दैनिक आगाज़ इंडिया

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत राजोदा जेल देवास में गोबरधन का उपयोग कर बायोगैस संयंत्र को किया स्थापित

बायोगैस संयंत्र से प्रतिदिन 20 किलोग्राम गैस का किया जा रहा है उत्पादन प्रति माह हो रही है 30 से 35 हजार रुपए की बचत दैनिक आगाज इंडिया 5 फरवरी 2025 देवास  जिले में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अभियान के तहत लगातार कार्य किए जा रहे हैं। इन कार्यों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र स्वच्छ

Read More »
मध्‍यप्रदेश
दैनिक आगाज़ इंडिया

संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने पद्मश्री सम्मान के लिये नामांकित कबीर गायक श्री भेरूसिंह चौहान का किया सम्मान।

दैनिक आगाज इंडिया 5 फरवरी 2025 इंदौर  भारत सरकार के प्रतिष्ठित सम्मान पद्मश्री के लिये नामांकित निर्गुण लोक/कबीर गायक श्री भेरूसिंह चौहान बहुत अच्छा और कर्णप्रिय कबीर गायन करते हैं। उनका संत कबीर के प्रति गहरा समर्पण है। वे मालवा के प्रसिद्ध लोक/कबीर गायक है। ऐसे गायक को भारत सरकार का प्रतिष्ठित सम्मान पद्मश्री के

Read More »

दैनिक आगाज़ इंडिया टीम