अशोक रघुवंशी 9300006777
दैनिक आगाज इंडिया इंदौर 11 जनवरी 2025,
मुख्य मंत्री जी आपका स्वागत वंदन अभिनंदन है आप आते है तो इंदौर को सौगाते ही देकर जाते है लेकिन आपके जाने के बाद शाम को जनता 3 घंटे तक घर पहुँचने तड़पती रहती है। पूरे शहर के हर रास्तो पर ट्रैफिक जाम हो जाता है। सिर्फ कुछ उद्घाटन ओर भूमि पूजन के लिए क्यों गरीब जनता का समय बर्बाद कर रहे है। आप इंदौर के प्रभारी है तो क्यों न एक कार्यालय इंदौर में भी खोल ले आप ओर बिना प्रोटोकाल के इंदौर की यातायात व्यवस्थाओं को अधिकारियों की आँखों के बजाए अपनी आँखों से देखे,ओर नही तो इंदौर में भी आपके ही पार्टी के सांसद,महापौर,विधायक है इनके हाथों भी उद्घाटन भूमि पूजन हो सकता है मसला विकास का है नाम तो सरकार का ही होगा तो फिर क्यों जनता के समय की बर्बादी कर रहे है,वैसे ही आपकी पार्टी के छुटभैया नेताओ ने शहर की जनता के माथे पर दाग लगा दिया है। फिर आप क्यों इस डरी सहमी जनता को ओर परेशान कर रहे है ?