इंदौर पुलिस द्वारा गुंडे, बदमाशों एवं असमाजिक तत्वों के साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही लगातार जारी……*

*पुलिस द्वारा देर रात्रिं में कॉम्बिंग गश्त कर, गुंडे बदमाशों एवं अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले असामाजिक तत्वों सहित लगभग कुल 1177 बदमाशो को चेक करते हुए, उनमे से 535 पर की उचित वैधानिक कार्यवाही।* ▪️ *शराब पीकर वाहन चलाने वाले 169 लापरवाह वाहन चालकों के विरुद्ध की गई 185 मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही।*▪️ *पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजे के साथ 02 आरोपियों को पकड़कर की NDPS एक्ट की कार्यवाही ।*दैनिक आगाज इंडिया इंदौर- दिनांक 12 जनवरी 2025- शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस कमिश्नर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में , एडिशनल कमिश्नर (का./व्य.) श्री अमित सिंह व एडिशनल कमिश्नर (क्राइम) इंदौर श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन में इंदौर शहर के चारों जोन व यातायात के डीसीपी के नेतृत्व में, दिनांक 11-12 जनवरी की दरमियानी रात से सुबह तक नगरीय इंदौर के संबंधित क्षेत्र के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ पुलिस फोर्स ने सभी थाना क्षेत्रों में गुंडे बदमाशों असामाजिक तत्व पर निगरानी एवं धरपकड़ के लिए कॉम्बिंग गश्त की गई।इस दौरान इंदौर पुलिस द्वारा गुंडे/बदमाशों व असामाजिक तत्वों की निगरानी करते हुए *लगभग कुल 1177 बदमाशो को चेक करते हुए, उनमे से 535 पर उचित वैधानिक कार्यवाही की गई हैं….*👉 *जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रकरणों में वांछित कुल 267 से ज्यादा वारंटों को कराया गया तामील, जिसमें लंबे समय से फरार– 49-स्थाई, 73-गिरफ्तारी और 145-जमानती वारंट के साथ ही 159 समंस भी किए तामील ।* इस दौरान अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 👉 *शराब पीकर वाहन चलाने वाले लापरवाह वाहन चालकों पर कड़ा प्रहार करते हुए, 169 वाहन चालकों के विरुद्ध 185 मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही की गई।* और ये कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी ताकि शराब पीकर वाहन चलाते हुए लोगों की जान जोखिम में डालने वाले ऐसे लापरवाह वाहन चालकों की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाया जा सके।👉 *अवैध रूप से सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने वालों के विरुद्ध 04 प्रकरण पंजीबद्ध कर बदमाशों/असामाजिक तत्वों पर की वैधानिक कार्यवाही।*👉 *पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा अवैध मादक पदार्थ करीब 1.1 किलोग्राम गांजे के साथ 02 आरोपियों को पकड़ा गया है जिनके विरुद्ध NDPS एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।*👉 *आदतन बदमाशों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए- 170 BNSS में-13 व 129 BNSS में-25, 126B/135(3) BNSS में-55 इस प्रकार कुल 93 बदमाशो/असामाजिक तत्वों पर की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही/समंस तामील।*👉 इस दौरान *क्षेत्र के अपराधिक प्रवृत्ति के 205-गुंडे/बदमाशों, 73-नकबजनों, 38-लुटेरों, 108-चाकूबाजों, 08-ड्रग पैडलर्स एवं 112 निगरानीशुदा बदमाश, 19 जिलाबदर व रासुका के बदमाशों तथा महिला संबंधी अपराधों के-43 एवं वाहनों में आगजनी व तोडफ़ोड़ में संलिप्त- 36 अपराधियों सहित करीब कुल 642 से ज्यादा बदमाशों को चेक कर की कार्यवाही और आगे कोई अपराध ना करने की दी हिदायत ।*इस दौरान कई फरार अपराधी भी पुलिस की गिरफ्त में आये है, जिनके विरुद्ध वैद्यानिक कार्यवाही की जा रही है।👉 *इस दौरान चेक किये/पकड़े गए बदमाशों को अपराध ना करने की हिदायत देते हुए उनसे डोजियर भी भरवाए गए हैं।* इंदौर पुलिस द्वारा गुंडे/बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

शेयर करे

Recent News

इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

सोशल मीडिया पर भी अपनी सुरक्षा का रखोगे अगर ध्यान.., तो सायबर अपराधों से नही होना पड़ेगा परेशान…

◆शासकीय उत्कृष्ट कन्या छात्रावास मोतीतबेला में आयोजित कार्यशाला में, एडीश्नल कमिश्नर श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव ने छात्राओं को दिया सायबर सुरक्षा का ज्ञान। दैनिक आगाज इंडिया 5 फरवरी 2025 इंदौर- सायबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये, इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से, मध्यप्रदेश पुलिस के “सेफ क्लिक” जनसंवाद अभियान के परिपेक्ष्य

Read More »
मध्‍यप्रदेश
दैनिक आगाज़ इंडिया

प्रबंध संचालक हर सप्ताह कर रहे भोपाल मेट्रो प्रायोरिटी कॉरिडोर की प्रगति समीक्षा l

दैनिक आगाज इंडिया भोपाल,  05.02.2025 को श्री एस. कृष्ण चैतन्य, आईएएस, प्रबंध संचालक, मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा भोपाल मेट्रो प्रायोरिटी कॉरिडोर के तहत एम्स, अलकापुरी एवं डी.आर.एम ऑफिस स्टेशन के साथ-2 सुभाष नगर डिपो का स्थलीय निरीक्षण किया गया l निर्माण कार्य प्रगति को गति देने के उद्देश्य से प्रबंध संचालक द्वारा हर

Read More »
मध्‍यप्रदेश
दैनिक आगाज़ इंडिया

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत राजोदा जेल देवास में गोबरधन का उपयोग कर बायोगैस संयंत्र को किया स्थापित

बायोगैस संयंत्र से प्रतिदिन 20 किलोग्राम गैस का किया जा रहा है उत्पादन प्रति माह हो रही है 30 से 35 हजार रुपए की बचत दैनिक आगाज इंडिया 5 फरवरी 2025 देवास  जिले में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अभियान के तहत लगातार कार्य किए जा रहे हैं। इन कार्यों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र स्वच्छ

Read More »
मध्‍यप्रदेश
दैनिक आगाज़ इंडिया

संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने पद्मश्री सम्मान के लिये नामांकित कबीर गायक श्री भेरूसिंह चौहान का किया सम्मान।

दैनिक आगाज इंडिया 5 फरवरी 2025 इंदौर  भारत सरकार के प्रतिष्ठित सम्मान पद्मश्री के लिये नामांकित निर्गुण लोक/कबीर गायक श्री भेरूसिंह चौहान बहुत अच्छा और कर्णप्रिय कबीर गायन करते हैं। उनका संत कबीर के प्रति गहरा समर्पण है। वे मालवा के प्रसिद्ध लोक/कबीर गायक है। ऐसे गायक को भारत सरकार का प्रतिष्ठित सम्मान पद्मश्री के

Read More »
सामाजिक
दैनिक आगाज़ इंडिया

हिंदी महाकुंभ हिंदी प्रेमियों के दिलों में जगह बनाने में सफल रही – कवि संगम त्रिपाठी

( देश प्रदेश व संस्कारधानी के हिंदी प्रेमियों ने एक स्वर में राष्ट्रभाषा बनाने हेतु शंखनाद किया) दैनिक आगाज इंडिया 5 फरवरी जबलपुर – हिंदी महाकुंभ प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा का दिव्य आयोजन हिंदी को हिंदी प्रेमियों के दिलों में जगह बनाने में सफल रही। हिंदी महाकुंभ के भव्य आयोजन में डाॅ धर्म प्रकाश वाजपेई

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

एक ही पंजियन पर चल रहे हैं, कोली समाज के तीन राष्ट्रीय संगठनों में शुरू होगी कौन फर्जी, कौन असली की लड़ाई

इन्दौर। मध्यप्रदेश के इन्दौर शहर में मध्यप्रदेश कोरी/कोली समाज के निशुल्क सामुहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होने आये कोली समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं गुजरात राज्य के केबीनेट मंत्री कुंवरजी भाई बावलिया ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए अखिल भारतीय कोली समाज (रजि.) नईदिल्ली के मूल संगठन को फर्जी करार देते हुए संगठन

Read More »

दैनिक आगाज़ इंडिया टीम