द
ैनिक आगाज इंडिया 16 जनवरी 2025 इंदोर,
नगर तथा ग्राम निवेश विभाग के प्रमुख सचिव श्री संजय शुक्ला ने आज प्राधिकरण कार्यालय पधारकर विकासकार्यों एवं भविष्य की कार्य योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। समीक्षा बैठक में संभागायुक्त सह प्राधिकरण अध्यक्ष श्री दीपक सिंह, कलेक्टर इंदौर श्री आशीष सिंह, आयुक्त नगर निगम श्री शिवम् वर्मा, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री दिव्यांक सिंह उपस्थित रहे। प्राधिकरण मुख्य कार्यपालिक अधिकारी श्री आर पी अहिरवार द्वारा विकासकार्यों एवं योजनाओं का प्रस्तुतीकरण किया गया।
प्रमुख सचिव महोदय द्वारा इंदौर शहर को आर्थिक गतिविधियों का केंद्र बताते हुए भविष्य में रोजगार सृजन एवं स्वस्थ के क्षेत्र में विकास के कार्य करके इंदौर शहर को देश के दस बड़े शहरों में शामिल के प्रयास करने के निर्देश दिए गए।