दैनिक आगाज इंडिया 19 जनवरी 2025 इंदौर, सिर्फ जनता के हित की बात फिर वो युवा हो,महिला हो या बुजुर्ग हो, ये सरकार कुछ अलग सोचती है आपको बताते हुए हमें हर्ष हो रहा है कि इंदौर विकास प्राधिकरण इंदौर के चहुमुखी विकास के लिए तो संकल्पित है
ही लेकिन शहर के वरिष्ठजनों की चिंता भी कर रहा है,ऐसे वरिष्ठजन जिनके बच्चे देश के बाहर रह रहे है या जिन्हें कोई सहारा नही है ऐसे वरिष्ठजनों को नाम मात्र शुल्क के किराए पर इंदौर विकाश प्राधिकरण घर उपलब्ध करवाएगा ओर इसके लिए स्किम नम्बर 134 पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए बनाए जा रहे सीनियर सिटीजन कॉम्प्लेक्स ||
प्राधिकरण द्वारा विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों के लिए बनाए जा रहे “सीनियर सिटीजन” का कार्य अंतिम चरण में है।