दैनिक आगाज इंडिया 19 जनवरी 2025 इन्दौर* – अ.भा.श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद्, शाखा -इन्दौर द्वारा आयोजित 56 सदस्यीय साप्ताहिक गिरनार – पालीताणा सहपंचतिर्थी यात्रा
नेमीनाथ परमात्मा एवं आदिनाथ दादा व गुरूदेव की असिम कृपा से निर्विघ्न सानंद सम्पन्न होने पर परिषद् परिवार द्वारा जूनी कसेरा बाखल स्थित प्राचीन जिनालय सह गुरू मंदिर में परिषद् परिजनों व राजेन्द्र स्नात्र ग्रुप के बच्चों की उपस्थिति में संगीतमय स्नात्र महोत्सव का आयोजन रमेश श्रीश्रीमाल व संतोष मामा के दिशानिर्देन में किया गया, स्नात्र पूजन सम्पन्न होने के पश्चात् यात्रा में अपनी सुकृत लक्ष्मी का सदुपयोग कर लाभ लेने वाले लाभार्थियों रितेश जैन, महेश मेहता, आशीष लुणावत, सुनील चण्डालिया, सुनील छाजेड़, विजय बाफना, दीपक सगरावत, श्रीमती जैन अंतिम राठौर, निर्मला सुराणा, नीता छाजेड़, मानकुंवर छाजेड़, प्रिया नाहर आदि का बहुमान भी किया गया, तत्पश्चात सभी ने सुस्वादिष्ट मालवी व्यंजन का लुफ़्त उठाया । इस अवसर पर दिनेश मेहता, सुनील बांठिया, सतीश बम्बौरिया, प्रणय श्रीश्रीमाल, दीपक दुग्गड आदि उपस्थित थे, कार्यक्रम का संचालन संस्था अध्यक्ष जैन नरेंद्र राठौर ने किया व आभार सचिव शैलेन्द्र सुराणा ने माना । उक्त आशय की जानकारी सुभाष श्रीमाल ने दी ।
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत राजोदा जेल देवास में गोबरधन का उपयोग कर बायोगैस संयंत्र को किया स्थापित
बायोगैस संयंत्र से प्रतिदिन 20 किलोग्राम गैस का किया जा रहा है उत्पादन प्रति माह हो रही है 30 से 35 हजार रुपए की बचत दैनिक आगाज इंडिया 5 फरवरी 2025 देवास जिले में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अभियान के तहत लगातार कार्य किए जा रहे हैं। इन कार्यों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र स्वच्छ