*भूअर्जन अधिकारी नियुक्त*- *प्रोजेक्ट को लेकर सांसद लालवानी रेलमंत्री से मिलेंगे*दैनिक आगाज इंडिया 21 जनवरी 2025 इंदौर, इंदौर और मनमाड के बीच रेलवे लाइन का काम अब गति पकड़ने वाला है। 18,000 करोड़ रु से भी ज्यादा के इस प्रोजेक्ट के लिए भू-अर्जन अधिकारी की नियुक्ति हो गई है जिसके बाद ज़मीन अधिग्रहण का काम जल्द ही शुरू होगा। इस प्रोजेक्ट को सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय मॉनिटर करेगा ताकि काम तेजी से पूरा हो सकें।सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि इंदौर और मनमाड के बीच रेलवे लाइन एक बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट है और इसके लिए अब जमीन एक्वायर करने का काम तेजी से शुरू होगा, रेल मंत्रालय ने इसके लिए एक अधिकारी की नियुक्ति की है।सांसद लालवानी ने उम्मीद जताते हुए कहा कि ये एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है और आगामी बजट में भी इसके लिए एक बड़ी राशि का प्रावधान रखा जाएगा।इससे पहले सांसद लालवानी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर इस प्रोजेक्ट की हर महीने समीक्षा करने का अनुरोध कर चुके हैं।इंदौर-मनमाड़ रेल लाइन से इंदौर के विकास को एक नई गति मिलेगी और मध्यप्रदेश में रेलवे के सुविधाओं से वंचित जिलों तक ट्रेन पहुंच पाएगी।
![](https://dainikaagaazindia.in/wp-content/uploads/2025/02/FB_IMG_1738734961684.jpg)
मध्यप्रदेश
![दैनिक आगाज़ इंडिया](https://dainikaagaazindia.in/wp-content/litespeed/avatar/1ee8147aecbe4e704a9c68cce95ffaee.jpg?ver=1738519055)
संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने पद्मश्री सम्मान के लिये नामांकित कबीर गायक श्री भेरूसिंह चौहान का किया सम्मान।
दैनिक आगाज इंडिया 5 फरवरी 2025 इंदौर भारत सरकार के प्रतिष्ठित सम्मान पद्मश्री के लिये नामांकित निर्गुण लोक/कबीर गायक श्री भेरूसिंह चौहान बहुत अच्छा और कर्णप्रिय कबीर गायन करते हैं। उनका संत कबीर के प्रति गहरा समर्पण है। वे मालवा के प्रसिद्ध लोक/कबीर गायक है। ऐसे गायक को भारत सरकार का प्रतिष्ठित सम्मान पद्मश्री के