दैनिक आगाज इंडिया 21 जनवरी 2025 इंदौर, शहर में यातायात सुविधाओं के विस्तार के लिए इन्दौर नगर पालिक निगम द्वारा सड़क एवं पुलों का सतत निर्माण किया जा रहा है।
आज इसी श्रृंखला में महापौर पुष्पमित्र भार्गव ने आज बीजलपुर की निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान श्री मधु वर्मा जी, श्री राजेन्द्र राठौर जी सहित जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्रीय रहवासियों की उपस्थिति रही।
इसके बाद इंदौर की 14 करोड़ रुपए लागत से अन्नपूर्णा रोड से सुदामा नगर को जोड़ने वाली निर्माणाधीन सड़क एवं विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये।
इस अवसर पर श्रीमती मालिनी गौड़ जी, श्री राजेंद्र राठौर जी, श्री भारत पारख जी, श्री राकेश जैन जी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं श्री शिवम वर्मा जी सहित अधिकारी मौजूद रहे।