दैनिक आगाज इंडिया 21 जनवरी 2025 इंदौर यातायात पुलिस और आयशर ग्रुप ऑफ फाउंडेशन द्वारा लोगों में सड़क सुरक्षा व नियमों के प्रति जनजागृति हेतु संयुक्त प्रयास*आमजन मानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा निरंतर पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन, महानगर इंदौर श्री अरविंद तिवारी के मार्गदर्शन में जागरूकता कार्यक्रम किये जा रहे हैं।
यातायात प्रबंधन पुलिस व आयशर ग्रुप ऑफ फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में नुक्कड़ नाटक “जिंदगी ना मिलेगी दोबारा” रेती मंडी चौराहा और राजवाड़ा पर सहायक पुलिस आयुक्त सुश्री सुप्रिया चौधरी की उपस्थिति में आमजनमानस को जागरूक करने के लिए नाटक का मंचन किया गया। जिसमे शराब पीकर वाहन न चलाएं, हेलमेट का उपयोग करें, मोबाइल पर बात ना करें, चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाए, रेड लाइट का उल्लंघन ना करे इन विषयों पर जानकारी दी गयी। आयशर ग्रुप ऑफ फाउंडेशन द्वारा सड़क सुरक्षा – जीवन रक्षा के उद्देश्य से यातायात पुलिस के साथ आम जनमानस को जागरूक करने के लिए संयुक्त प्रयास किया जा रहा है।
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत राजोदा जेल देवास में गोबरधन का उपयोग कर बायोगैस संयंत्र को किया स्थापित
बायोगैस संयंत्र से प्रतिदिन 20 किलोग्राम गैस का किया जा रहा है उत्पादन प्रति माह हो रही है 30 से 35 हजार रुपए की बचत दैनिक आगाज इंडिया 5 फरवरी 2025 देवास जिले में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अभियान के तहत लगातार कार्य किए जा रहे हैं। इन कार्यों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र स्वच्छ