दैनिक आगाज इंडिया 22 जनवरी 2025 इंदौर, इंदौर विकास प्राधिकरण की सौगातों की संखला में एक ओर ऐतिहासिक सौगात इंदौर को मिलने जा रही है। एअरपोर्ट की तर्ज पर आकर ले रहा है, एम आर 10 पर बन रहा अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल। परिसर को वातानुकूलित करने के लिए भवन में ग्लास वाल का कार्य प्रगति पर है। ये शहर का पहला फुल एयरकंडीशन बस स्टैंड होगा यहां से करीब 1440 बसों का संचालन किया जा सकेगा। नए बस टर्मिनल में एक साथ 500 यात्री बैठ सकेंगे। टर्मिनल से रोजाना 80 हजार यात्री सफर कर सेकेंगे। यात्रियों के लिए 14 टिकट काउंटर रहेंगे। बसों में यात्रियों को बैठने उतरने के लिए 43 प्लेटफार्म तैयार किए गए हैं।
.
.
#ida #indore #development #news

इंदौर न्यूज़

इंदौर जिले में समर्थन मूल्य पर 15 मार्च से होगी गेहूं खरीदी प्रारंभ.
किसानों की सुविधा के लिए बनाये गये 91 खरीदी केंद्र. केंद्रों पर किसानों के बैठने, छाया, टेंट, पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था. निःशुल्क स्लॉट बुकिंग करने हेतु हेल्प डेस्क. किसानों को शीघ्र भुगतान की व्यवस्था. दैनिक आगाज इंडिया 14 मॉर्च 2025 इंदौर, जिले में समर्थन मूल्य पर 15 मार्च से गेहूं खरीदी का कार्य प्रारंभ