इंदौर की जीडीपी बढ़ाने के लिए शुक्रवार को बड़ी बैठक, सांसद शंकर लालवानी करेंगे उद्योगपतियों से संवाद*

दैनिक आगाज इंडिया 23 जनवरी 2025 इंदौर आर्थिक रफ्तार को और ज्यादा कैसे बढ़ाया जाए, इस पर सांसद शंकर लालवानी उद्योगपतियों के साथ भविष्य के ब्लू प्रिंट पर चर्चा करेंगे। बैठक 24 जनवरी को प्रातः 11:00 बजे एमपीआईडीसी के कार्यालय पर होगी।

सांसद शंकर लालवानी
ने इंदौर की बेहतर एवं तेजतरक्की के लिए विशेषज्ञों से चर्चा कर पांच प्रमुख सेक्टर्स का चुनाव किया है जिसमें आईटी, फार्मा, टेक्सटाइल, फ़ूड प्रोसेसिंग और ऑटोमोबाइल प्रमुख है।

सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है और माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी की मार्गदर्शन में इंदौर सबसे तेजी से बढ़ता हुआ शहर है। इसी में अपना योगदान अर्पित करने के लिए इंदौर की अर्थव्यवस्था को तेजी से आगे बढ़ाने पर चर्चा हेतु इस महत्वपूर्ण मीटिंग का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें भविष्य के ब्लूप्रिंट पर चर्चा होगी।

सांसद सेवा संकल्प के अंतर्गत होने वाले इस आयोजन में शहर के हर क्षेत्र से जुड़े उद्योगपति एवं एमपीआईडीसी के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

शेयर करे

Recent News

इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

आगामी त्यौहारों को मद्देनजर रखते हुए, इंदौर पुलिस ने किया बलवा ड्रिल का अभ्यास।

कानून व्यवस्था की किसी भी अप्रिय स्थिति पर नियंत्रण हेतु दिए आवश्यक दिशा निर्देश। जनहित पॉलिटिक्स इंदौर – दिनांक 11 मार्च 2025- आगामी त्यौहार होली, रंगपंचमी, ईद आदि एवं कानून व्यवस्था तथा किसी अप्रिय स्थिति में पुलिस बलवा ड्रिल सामग्री से सुसज्जित होकर हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें, इसी को मद्देनजर रखते

Read More »