मुख्यमंत्री जी इन्दौर Ida ,T & C, कलेक्टर आफिस व नगर निगम में वर्षों बेठे भर्स्ट अधिकारियों का स्थानातरण कब होगा ?

अशोक रघुवंशी 9300006777

दैनिक आगाज इंडिया 26 जनवरी 2025 इंदौर, प्रदेश सरकार के मुखया मोहन यादव जी अपनी कार्यशैली ओर तुरंत निर्णय क्षमताओं की बदौलत जनता में अपनी छवि बनाने में तो कामयाब हो गए है लेकिन छवि बिगड़ने में देर नही लगती,

इंदौर के सरकारी विभागों में वर्षों से अपनी पैठ जमा आम जनता का खून चूस रहे अधिकारियों पर किसका हाथ है ?

कौन है वो नेता जिसकी बदौलत इन्हें न तो कोई हटा पाता है और न ही इनकी नाक में नकेल कस पाता है ? कई अधिकारियों की तो इतनी मोटी चमड़ी हो चुकी है कि इन्हें न तो लोकायुक्त का कोई डर है न स्थानातरण का खुलेआम जनता छोटे छोटे कामो में कलम का अडंगा लगा वशूली कर रहे है,

इंदौर नगर निगम,विकास प्राधिकरण,टाउन & कंट्री प्लानिग,या कलेक्टर का आफिस हो दलाल हर जगह सक्रिय नजर आते है आप डायरेक्ट कोई काम नही करवा सकते आप को किसी भी काम के लिए संबंधित अधिकारी के दलाल से संपर्क करना पड़ता है वरना आपका काम न सिर्फ रुकेगा बल्कि अधिकारी की दो लाइन लिखने से बिगड़ भी सकता।

सभी भर्स्ट अधिकारियों ने पैसे लेनदेन के लिए ठिये भी तय कर रखे आप लिफाफा ठिये तक पहुँचा दो आपका काम हो जाएगा। हम ऐसे ही कुछ अधिकारियों, दलालों ओर उनके ठियो की भी जानकारी आपको जल्द उपलब्ध करवाएंगे ताकि आप बिना विघ्न के अपना कार्य पूर्ण करवा सके,

वैसे तो हमारे मुख्यमंत्री ही इंदोर के प्रभारी है लेकिन ऐसे भर्स्ट अधिकारियों को हटाने की हिम्मत शायद वो भी नही जुटा पा रहे है तो आखिर वो कोन सा नेता है जो इन भर्स्ट अधिकारियों को अपना संरक्षण दे रहा है मुख्यमंत्री जी आपको अपने उच्च पद पर बैठे अधिकारियों से जानकारी लेना चाहिए और इंदौर में फैली इस भृस्टाचार कि लगातार बढ़ती व फैलती बेल को जड़ से उखड़ना होगा, वर्ना ये जनता है सर पर बैठाने में भी देर नही लगाती ओर उतारने में भी।

शेयर करे

Recent News

इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

आगामी त्यौहारों को मद्देनजर रखते हुए, इंदौर पुलिस ने किया बलवा ड्रिल का अभ्यास।

कानून व्यवस्था की किसी भी अप्रिय स्थिति पर नियंत्रण हेतु दिए आवश्यक दिशा निर्देश। जनहित पॉलिटिक्स इंदौर – दिनांक 11 मार्च 2025- आगामी त्यौहार होली, रंगपंचमी, ईद आदि एवं कानून व्यवस्था तथा किसी अप्रिय स्थिति में पुलिस बलवा ड्रिल सामग्री से सुसज्जित होकर हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें, इसी को मद्देनजर रखते

Read More »