समीक्षा बेठक में कलेक्टर ऋषभ गुप्ता सख्त नजर आए हर अधिकारी सोमवार को बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे निर्देश जारी।

दैनिक आगाज इंडिया 3 फरवरी 2025 खंडवा, कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सोमवार

के दिन अनिवार्य रूप से बैठक में उपस्थिति रहें। उन्होंने पीआईयू द्वारा संचालित किये जा रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गुप्ता ने पीआईयू के अधिकारी को निर्देश दिए कि जो कार्य पूर्ण हो चुके हैं, उन्हें संबंधित विभाग को हैंडओवर की कार्रवाई पूर्ण करें। साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि हैंडओवर की प्रक्रिया से पूर्व सभी कार्यों की समीक्षा करें तथा जो कमियां रहती है उनकी सूची बनाकर पूर्ण करने की कार्यवाही करें।
बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि कक्षा 10 वीं एवं 12वीं के ऐसे विद्यार्थी जो लगातार अनुपस्थित रहते हैं उन्हें पढ़ाई के लिए प्रेरित करें। साथ ही उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि कोटवार के माध्यम से मुनादी कराकर विद्यार्थियों को स्कूल आने के लिए प्रेरित करें एवं लगातार अनुपस्थित विद्यार्थियों के पालकों को पत्र लिखें जिससे वह स्कूल आकर पढ़ाई कर परीक्षा में उत्तीर्ण हो सकें एवं उनके बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम सुधर सकें।
बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि कोविड में जिन बच्चों ने अपने माता-पिता को खोया है उनके पालन पोषण का भी ध्यान रखें। कलेक्टर श्री गुप्ता ने जिले के सेम व मेम बच्चों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास आंगनवाड़ियों के सेम व मेम बच्चों को ग्राम के प्रबुद्धजनों के माध्यम से दूध, गुड़ चना, फल आदि उपलब्ध कराने का प्रयास करेंए जिससे बच्चों के पोषण स्तर एवं स्वास्थ्य में सुधार हो सके। कलेक्टर श्री गुप्ता ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि किसानों द्वारा जो नरवाई जलाई जाती है उन पर दण्डात्मक कार्यवाही करें। साथ ही कृषकों को हार्वेस्टर पद्धति से कटाई करने हेतु उपकरण दिए जायें, जिससे उनके खेत की उर्वरा शक्ति नष्ट नहीं होती है। उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत मछली पालन के लिए नए तालाब चिन्हांकन कर बनाए जायें।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने सभी एसडीएम से कहा कि वे सप्ताह में एक दिन एनआरसी एवं एनबीएसयू का दौरा करें। उन्होंने सभी एसडीएम को समग्र से ई.केवायसी कराने के निर्देश दिए, ताकि पात्र हितग्राहियों को शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ समय से मिल सके। कलेक्टर श्री गुप्ता ने लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने पीएचई विभाग को निर्देश दिए कि पेयजल समस्याओं के निराकरण के लिए एक कन्ट्रªोल रूम स्थापित किया जायें, जिससे उनकी समस्याओं का समाधान हो सके। उन्होंने पीएम आदि आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की प्रगति देखीं।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने सभी सीईओ जनपद से गौशालाओं का संचालन बेहतर तरीके से करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गौवंश के संरक्षण के लिए सेवाभावी समितियों का गठन करें। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम गिरदावरी में प्रगति लाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री गुप्ता ने टीएल प्रकरणों की विभागवार समीक्षा कर टीएल प्रकरणों को समय सीमा में निराकृत करने के निर्देश दिये।

शेयर करे

Recent News

मध्‍यप्रदेश
दैनिक आगाज़ इंडिया

इंदौर विकास प्राधिकरण में अखिलेश शुक्ला सहायक यंत्री (प्रभारी कार्यपालन यंत्री ) अपनी अधिवार्षिकी पूर्ण कर सेवा निवृत्त हुए।

दैनिक आगाज इंडिया 3 जनवरी 2025 इंदौर, आज इन्दौर विकास प्राधिकरण परिवार का सदस्य अपनी अधिवार्षिकी पूर्ण कर सेवा निवृत्त हुए। इस अवसर पर प्राधिकरण परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।इस समारोह में प्राधिकरण परिवार के श्री अखिलेश शुक्ला सहायक यंत्री (प्रभारी कार्यपालन यंत्री ) अपनी अधिवार्षिकी पूर्ण कर सेवा निवृत्त हुए।

Read More »
मध्‍यप्रदेश
दैनिक आगाज़ इंडिया

रेल बजट में इंदौर से जुड़ी परियोजनाओं के लिए भरपूर राशि मिलेगी इंदौर के सांसद शंकर लालवानी को रेल मंत्री वैष्णव का आश्वासन

दैनिक आगाज इंडिया 3 जनवरी 2025 इंदौर। आयकर की सीमा बढ़ाए जाने के बाद दिल्ली से एक ओर अच्छी खबर आई है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सांसद शंकर लालवानी को आश्वासन दिया है कि इस बार इंदौर से जुडी सभी परियोजनाओं के लिए भरपूर प्रावधान किया गया है। काम के साथ साथ तत्काल

Read More »
सामाजिक
दैनिक आगाज़ इंडिया

पुलिस कमिश्नर इंदौर के कार्यालय में हुआ नई सुविधा का शुभारंभ।*

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम की सहायता से वरिष्ठ कार्यालयों एवं अन्य विभागों से और बेहतर रूप से होगा आपसी समन्वय।*दैनिक आगाज इंडिया 3 जनवरी 2025 इंदौर शासकीय कार्यों के बेहतर संपादन व वरिष्ठ कार्यालयों एवं अन्य विभागों से और बेहतर समन्वय हेतु पुलिस आयुक्त कार्यालय पलासिया इंदौर में एक नया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम बनाया गया है,

Read More »
देश
दैनिक आगाज़ इंडिया

रेल बजट 2025-26 में मध्य प्रदेश को 14,745 करोड़ रूपये का बजट आवंटन*

*सेफ्टी, इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं यात्री सुविधाओं पर विशेष फोकस* दैनिक आगाज इंडिया जबलपुर 03 फरवरी। केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक और आईटी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने प्रस्तुत बजट में भारतीय रेलवे के लिए किए गए प्रावधानों पर वीडियों कान्फ्रेंसिंग से चर्चा करते हुए बताया कि माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में विगत 10

Read More »
मध्‍यप्रदेश
दैनिक आगाज़ इंडिया

ओम्कारेश्वर नर्मदा जयंती का पर्व 4 फरवरी को मनाया जायेगा।

ओंकारेश्वर तीर्थ नगरी में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का होता है आगमन श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए खण्डवा इंदौर मार्ग पर भारी वाहनों पर प्रतिबंध ——– दैनिक आगाज इंडिया 3 फरवरी 2025 खंडवा नर्मदा_जयंती का पर्व 4 फरवरी तक मनाया जायेगा। इस पर्व पर ओंकारेश्वर में नर्मदा स्नान एवं दर्शन हेतु

Read More »

दैनिक आगाज़ इंडिया टीम