इंदौर नगर निगम में मास्टर प्लान सड़कों के निर्माण कार्य में तेजी लाने हेतु बैठक

दैनिक आगाज इंडिया इंदौर दिनांक 5 फरवरी 2025। राज्यों की विशेष सहायता योजना के अंतर्गत केंद्र एवं राज्य सरकार के सहयोग से 460 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली मास्टर प्लान सड़कों के निर्माण कार्य को गति देने के लिए जनकार्य प्रभारी श्री राजेंद्र राठौर जी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगरीय विकास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय जी के निर्देशानुसार एवं महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव जी के मार्गदर्शन में निर्माण कार्यों को शीघ्र शुरू करने की कार्ययोजना बनाई गई।

बैठक में निगम अधिकारियों, निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों एवं कंसलटेंट्स ने भाग लिया। प्रथम चरण में 8 सड़कों के निर्माण का निर्णय लिया गया, जिनके लिए सेंटर लाइन डालने, नोटिस जारी करने एवं अन्य आवश्यक प्रक्रियाएं शुरू कर दी गई हैं। निर्देश दिए गए हैं कि इन सड़कों का निर्माण इसी सप्ताह से प्रारंभ किया जाए तथा गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। निर्माण कार्य के पूर्व बाधाएं हटाने के लिए व्यापक स्तर पर सर्वेक्षण कार्य भी तेजी से किया जा रहा है।

पहले चरण में बनने वाली सड़कों की सूची इस प्रकार है:

  1. सुभाष मार्ग (गोल मंदिर से रामबाग पुल) – लंबाई: 1300 मीटर, चौड़ाई: 30 मीटर
  2. लिंक रोड (एमआर 10 से एमआर 12 तक) – लंबाई: 1800 मीटर, चौड़ाई: 30 मीटर
  3. एमआर 5 (बड़ा बांगड़दा से पीएमएवाय मल्टी तक) – लंबाई: 1700 मीटर, चौड़ाई: 24 मीटर
  4. भमोरी से एमआर 10 व राजशाही गार्डन से होटल वॉव – लंबाई: 1100 मीटर, चौड़ाई: 30 मीटर
  5. वीर सावरकर प्रतिमा से अटल गेट तक – लंबाई: 1310 मीटर, चौड़ाई: 18 मीटर
  6. एडवास एकेडमी से रिंग रोड तक – लंबाई: 3650 मीटर, चौड़ाई: 30 मीटर
  7. जमजम चौराहा से स्टार चौराहा तक – लंबाई: 1920 मीटर, चौड़ाई: 30 मीटर
  8. रिंग रोड (खजराना मंदिर से जमजम चौराहा तक) – लंबाई: 1120 मीटर, चौड़ाई: 18 मीटर

बैठक में अपर आयुक्त श्री अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री श्री डी.आर. लोधी, कार्यपालन यंत्री श्री नरेश जायसवाल, सहायक यंत्री श्री पराग अग्रवाल, श्री विशाल राठौर सहित अन्य अधिकारी, निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधि एवं कंसलटेंट उपस्थित थे।

शेयर करे

Recent News

इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

इंदौर जिले में समर्थन मूल्य पर 15 मार्च से होगी गेहूं खरीदी प्रारंभ.

किसानों की सुविधा के लिए बनाये गये 91 खरीदी केंद्र. केंद्रों पर किसानों के बैठने, छाया, टेंट, पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था. निःशुल्क स्लॉट बुकिंग करने हेतु हेल्प डेस्क. किसानों को शीघ्र भुगतान की व्यवस्था. दैनिक आगाज इंडिया 14 मॉर्च 2025 इंदौर, जिले में समर्थन मूल्य पर 15 मार्च से गेहूं खरीदी का कार्य प्रारंभ

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

ISBT MR 10 का मुख्य कार्यपालिक अधिकारी ने किया निरीक्षण, बस स्टैंड पर लगे वृक्षों की देखरेख में सजगता बरतने के दिए निर्देश ||

|| दैनिक आगाज इंडिया 14 मॉर्च 2025 इन्दौर, मुख्य कार्यपालिक अधिकारी श्री आर.पी. अहिरवार द्वारा इंदौर के सबसे आधुनिक बस टर्मिनल, ISBT का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आधुनिक फुट ओवर ब्रिज के निर्माण संबंधी, यात्रियों की सुविधा के लिए अत्याधुनिक इंतजाम एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए लगाए गए पौधों की देखरेख बेहतरीन ढंग से

Read More »
सामाजिक
दैनिक आगाज़ इंडिया

होली एवं रंगपंचमी पर्व पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारियों को सौंपे दायित्व

दैनिक आगाज इंडिया आगामी 14 मॉर्च 2025 खण्डवा,  14 मार्च को धुलेन्डी एवं 19 मार्च को रंगपंचमी का पर्व शहर में मनाया जायेगा। इस दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री ऋषव गुप्ता ने कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की तैनाती की है। जारी आदेश अनुसार खण्डवा सम्पूर्ण शहर के लिए एसडीएम खण्डवा

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

निष्पादन से शेष रही कम्पोजिट मदिरा की फुटकर बिक्री की 34 दुकानों का ई-टेण्डर द्वारा होगा निष्पादन.

15 मार्च से 18 मार्च तक ई-टेण्डर आमंत्रित. दैनिक आगाज इंडिया 14 मॉर्च 2025 इंदौर, वर्ष 2025-26 हेतु इंदौर जिले में नवीनीकरण/लॉटरी तथा ई-टेण्‍डर (ई-टेण्डर एवं ई-टेण्डर कम ऑक्‍शन) के प्रथम एवं द्वितीय चरण के पश्‍चात शेष बची 34 कम्पोजिट मदिरा दुकानों के 13 एकल समूहों के निष्पादन हेतु NIC के mptenders पोर्टल https://mptenders.gov.in के

Read More »