दैनिक आगाज इंडिया 11 फरवरी 2025 धार संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने आश्वस्त किया है कि यूनियन कार्बाइड के कचरे के निष्पादन की प्रक्रिया पूरी तरह से सुरक्षित होगी और इससे किसी भी नागरिक के स्वास्थ्य या पर्यावरण पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा। धार जिला प्रशासन ने भी पिछले एक महीने से विभिन्न गांवों, वार्डों, स्कूलों, कॉलेजों और औद्योगिक इकाइयों में इस विषय पर जनसंवाद किया है, जिससे आम जनता को सही जानकारी मिल सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि पीथमपुर के नागरिक उनके अपने हैं और निष्पादन प्रक्रिया के दौरान वे स्वयं अपने अधिकारियों के साथ वहाँ उपस्थित रहेंगे। जिला प्रशासन धार के द्वारा भी विगत एक महीने से विभिन्न गांवों, वार्डों में, स्कूल कॉलेजों में, औद्योगिक इकाइयों में इस विषय को लेकर जन संवाद किया जा रहा है।
यूनियन कार्बाइड के कचरे के सुरक्षित निष्पादन को लेकर आज पीथमपुर नगर पालिका सभागार में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें पुलिस महानिरीक्षक श्री अनुराग, कलेक्टर धार श्री प्रियंक मिश्रा, डीआईजी श्री निमिष अग्रवाल, एसपी श्री मनोज कुमार सिंह और पीथमपुर के जनप्रतिनिधि, नागरिक, स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में निष्पादन प्रक्रिया को वीडियो फ़िल्म के माध्यम से समझाया गया और नागरिकों की शंकाओं का समाधान किया गया। जनसंवाद में उपस्थित आईजी श्री अनुराग ने कहा कि अब लोग इस विषय को बेहतर तरीके से समझ रहे हैं और पिछली बैठक की तुलना में अब माहौल में सकारात्मक परिवर्तन दिखाई दे रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी नागरिकों को विश्वास में लेकर ही कोई कदम उठाया जाएगा। साथ ही उन्होंने आग्रह किया कि कोई भी भ्रामक जानकारी सोशल मीडिया पर साझा न करें। ऐसी स्थिति में प्रशासन द्वारा जारी प्रतिबंधात्मक आदेश के तहत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। जनसंवाद के दौरान अधिकारियों ने बताया कि यूनियन कार्बाइड के कचरे का निष्पादन वैज्ञानिक और पर्यावरण अनुकूल तरीके से किया जाएगा। इस प्रक्रिया से किसी भी व्यक्ति के स्वास्थ्य पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर विश्वास न करें और केवल आधिकारिक जानकारी पर ही भरोसा करें।






