70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठजनों के आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में लायें प्रगति.

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली.

जिला स्वास्थ्य समिति एवं जिला क्वालिटी एश्योरेंस कमेटी की बैठक सम्पन्न.


दैनिक आगाज इंडिया 13 फरवरी 2025 इंदौर  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन की अध्यक्षता में आज जिला स्वास्थ्य समिति एवं जिला क्वालिटी एश्योरेंस कमेटी की बैठक कलेक्टर कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठजनों के आयुष्मान कार्ड बनाने में प्रगति लायें। इस कार्य में आँगनवाड़ी कार्यकर्ता, रेडक्रास सोसायटी एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं का सहयोग लेकर इस कार्य को प्राथमिकता के साथ निर्धारित अवधि में पूरा करें। उन्होंने बाल मृत्यु दर में कमी लाने के लिये आवश्यक सुधार के भी निर्देश दिये। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी. एस. सैत्या, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हेमंत गुप्ता, सिविल सर्जन डॉ. जी.एल. सोढ़ी, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. तरुण गुप्ता, जिला विस्तार एवं माध्यम अधिकारी डॉ. मनीषा पंडित, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. शिवराज सिंह चौहान समस्त ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर, जोनल मेडिकल ऑफिसर तथा समस्त कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जैन ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि एचआईवी/एड्स, टीबी, हेपेटाइटिस बी जैसी बीमारियों के बचाव हेतु चिकित्सा और शिक्षा से जुड़े अधिकारी स्कूल-कॉलेजों एवं अन्य शिक्षण संस्थानों में पायलेट प्रोजेक्ट के तहत जनजागरूकता अभियान चलायें, ताकि युवा वर्ग के स्वास्थ्य को सुनिश्चित किया जा सके। 13 से 35 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूकता जरूरी है।
बैठक में श्री जैन ने कहा कि जिले में चल रहे राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम में और प्रगति लायें। इस कार्य में रोगियों के साथ सतत संवाद स्थापित करें और लगातार मॉनीटरिंग भी करते रहें, ताकि कुष्ठ रोग जैसी बीमारी का पूरी तरह से उन्मूलन हो सके। अंधत्व निवारण कार्यक्रम के तहत चिन्हित रोगियों के ऑपरेशन किये जायें। इस कार्य में शासकीय अस्पतालों के अलावा एनजीओ और निजी अस्पतालों का भी सहयोग लिया जाये, ताकि जिले में कोई भी मोतियाबिंद का रोगी नहीं रहे। श्री जैन ने टीकाकरण अभियान के बारे में जानकारी लेते हुए स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिये कि छोटे बच्चों का टीकाकरण शत-प्रतिशत हो। जिन क्षेत्रों में लक्ष्य से कम टीकाकरण है वहां घर-घर जाकर शत-प्रतिशत पूर्ण किया जाये। उन्होंने कहा कि एनीमिया एक जन स्वास्थ्य समस्‍या है। माता द्वारा शिशुओं को कम स्तनपान कराने की वजह से भी एनीमिया की समस्या होती है। बच्चों के आहार में विटामिन ए युक्त भोजन की कमी होना भी एनीमिया का कारण है। एनीमिया की वजह से बच्चों में रोगों से लड़ने की क्षमता में कमी आती है। इसके लिये 6 माह उपरांत बच्चे के आहार में दूध, दूध से बनी चीजें सहित हरी पत्तेदार सब्जियां एवं पीले फल का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि टीबी एक संक्रामक रोग है। अत: इस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि शहर और गाँव दोनों क्षेत्रों में आपातकालीन वाहन सेवा 108 एम्बुलेंस अच्छा कार्य कर रही है। वर्तमान में शहरी क्षेत्र में 20 और ग्रामीण क्षेत्र में 34 एम्बुलेंस वाहन चल रहे हैं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इंदौर जिले के बेहतर स्वास्थ्य के ‍‍लिये सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करें। आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग लिया जाये।

शेयर करे

Recent News

इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

इंदौर जिले में समर्थन मूल्य पर 15 मार्च से होगी गेहूं खरीदी प्रारंभ.

किसानों की सुविधा के लिए बनाये गये 91 खरीदी केंद्र. केंद्रों पर किसानों के बैठने, छाया, टेंट, पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था. निःशुल्क स्लॉट बुकिंग करने हेतु हेल्प डेस्क. किसानों को शीघ्र भुगतान की व्यवस्था. दैनिक आगाज इंडिया 14 मॉर्च 2025 इंदौर, जिले में समर्थन मूल्य पर 15 मार्च से गेहूं खरीदी का कार्य प्रारंभ

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

ISBT MR 10 का मुख्य कार्यपालिक अधिकारी ने किया निरीक्षण, बस स्टैंड पर लगे वृक्षों की देखरेख में सजगता बरतने के दिए निर्देश ||

|| दैनिक आगाज इंडिया 14 मॉर्च 2025 इन्दौर, मुख्य कार्यपालिक अधिकारी श्री आर.पी. अहिरवार द्वारा इंदौर के सबसे आधुनिक बस टर्मिनल, ISBT का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आधुनिक फुट ओवर ब्रिज के निर्माण संबंधी, यात्रियों की सुविधा के लिए अत्याधुनिक इंतजाम एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए लगाए गए पौधों की देखरेख बेहतरीन ढंग से

Read More »
सामाजिक
दैनिक आगाज़ इंडिया

होली एवं रंगपंचमी पर्व पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारियों को सौंपे दायित्व

दैनिक आगाज इंडिया आगामी 14 मॉर्च 2025 खण्डवा,  14 मार्च को धुलेन्डी एवं 19 मार्च को रंगपंचमी का पर्व शहर में मनाया जायेगा। इस दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री ऋषव गुप्ता ने कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की तैनाती की है। जारी आदेश अनुसार खण्डवा सम्पूर्ण शहर के लिए एसडीएम खण्डवा

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

निष्पादन से शेष रही कम्पोजिट मदिरा की फुटकर बिक्री की 34 दुकानों का ई-टेण्डर द्वारा होगा निष्पादन.

15 मार्च से 18 मार्च तक ई-टेण्डर आमंत्रित. दैनिक आगाज इंडिया 14 मॉर्च 2025 इंदौर, वर्ष 2025-26 हेतु इंदौर जिले में नवीनीकरण/लॉटरी तथा ई-टेण्‍डर (ई-टेण्डर एवं ई-टेण्डर कम ऑक्‍शन) के प्रथम एवं द्वितीय चरण के पश्‍चात शेष बची 34 कम्पोजिट मदिरा दुकानों के 13 एकल समूहों के निष्पादन हेतु NIC के mptenders पोर्टल https://mptenders.gov.in के

Read More »