दुर्लभ सिक्के और डाक टिकटों का अनूठा संग्रह है मुद्रा महोत्सव में….

संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने गांधी हाल में तीन दिवसीय मुद्रा महोत्सव का अवलोकन किया.


दैनिक आगाज इंडिया 14 फरवरी 2025 इंदौर संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने गांधी हॉल में आज से शुरू हुई प्राचीनत्तम मुद्रा, सिक्कों, डाक टिकटों की तीन दिवसीय प्रदर्शनी एवं मुद्रा महोत्सव का अवलोकन ‍किया। इस मौके पर उनके साथ मुद्राशास्त्री श्री गिरीश शर्मा आदित्य, श्री विराज भार्गव, मेजर डॉ. गुप्ता, श्री राजेश शाह, श्री आलोक खादीवाला सहित मुद्रा संग्राहक भी उपस्थित थे। संभागायुक्त श्री सिंह ने मुद्रा महोत्सव में लगे सभी स्टॉलों का अवलोकन किया और विभिन्न राज्यों से आये मुद्रा संग्राहक व्यवसायी और विद्वानों से चर्चा कर डाक टिकटों और मुद्राओं के इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त की। संभागायुक्त श्री सिंह ने आयोजकों को बंधाई देते हुए कहा कि यह एक अच्छा आयोजन है जहां एक ही छत के नीचे दुर्लभ सिक्कों और डाक टिकटों के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इस तरह के आयोजन लगातार होते चाहिए। इस मौके पर डाक टिकटों के अध्येता डॉ. रवीन्द्र नारायण पहलवान और महेश नीमा ने श्री सिंह का शॉल एवं श्रीफल से स्वागत कर उन्हें डाक टिकट पर लिखी पुस्तक भेंट की। यह प्रदर्शनी 16 फरवरी तक सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक आमजनों के लिये नि:शुल्क खुली रहेगी।

शेयर करे

Recent News

इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

इंदौर जिले में समर्थन मूल्य पर 15 मार्च से होगी गेहूं खरीदी प्रारंभ.

किसानों की सुविधा के लिए बनाये गये 91 खरीदी केंद्र. केंद्रों पर किसानों के बैठने, छाया, टेंट, पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था. निःशुल्क स्लॉट बुकिंग करने हेतु हेल्प डेस्क. किसानों को शीघ्र भुगतान की व्यवस्था. दैनिक आगाज इंडिया 14 मॉर्च 2025 इंदौर, जिले में समर्थन मूल्य पर 15 मार्च से गेहूं खरीदी का कार्य प्रारंभ

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

ISBT MR 10 का मुख्य कार्यपालिक अधिकारी ने किया निरीक्षण, बस स्टैंड पर लगे वृक्षों की देखरेख में सजगता बरतने के दिए निर्देश ||

|| दैनिक आगाज इंडिया 14 मॉर्च 2025 इन्दौर, मुख्य कार्यपालिक अधिकारी श्री आर.पी. अहिरवार द्वारा इंदौर के सबसे आधुनिक बस टर्मिनल, ISBT का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आधुनिक फुट ओवर ब्रिज के निर्माण संबंधी, यात्रियों की सुविधा के लिए अत्याधुनिक इंतजाम एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए लगाए गए पौधों की देखरेख बेहतरीन ढंग से

Read More »
सामाजिक
दैनिक आगाज़ इंडिया

होली एवं रंगपंचमी पर्व पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारियों को सौंपे दायित्व

दैनिक आगाज इंडिया आगामी 14 मॉर्च 2025 खण्डवा,  14 मार्च को धुलेन्डी एवं 19 मार्च को रंगपंचमी का पर्व शहर में मनाया जायेगा। इस दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री ऋषव गुप्ता ने कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की तैनाती की है। जारी आदेश अनुसार खण्डवा सम्पूर्ण शहर के लिए एसडीएम खण्डवा

Read More »
इंदौर न्यूज़
दैनिक आगाज़ इंडिया

निष्पादन से शेष रही कम्पोजिट मदिरा की फुटकर बिक्री की 34 दुकानों का ई-टेण्डर द्वारा होगा निष्पादन.

15 मार्च से 18 मार्च तक ई-टेण्डर आमंत्रित. दैनिक आगाज इंडिया 14 मॉर्च 2025 इंदौर, वर्ष 2025-26 हेतु इंदौर जिले में नवीनीकरण/लॉटरी तथा ई-टेण्‍डर (ई-टेण्डर एवं ई-टेण्डर कम ऑक्‍शन) के प्रथम एवं द्वितीय चरण के पश्‍चात शेष बची 34 कम्पोजिट मदिरा दुकानों के 13 एकल समूहों के निष्पादन हेतु NIC के mptenders पोर्टल https://mptenders.gov.in के

Read More »