संभागायुक्त श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टर कॉन्फ्रेंस सम्पन्न.
दैनिक आगाज इंडिया 14 फरवरी 2025 इन्दौर ल हानि पहुँचा रहे हैं, ऐसे विक्रेताओं के न केवल लायसेंस रद्द किये जाये वरन उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई भी की जाये, ताकि वे भविष्य में अमानक खाद्य, बीज और कीटनाशक का विक्रय नहीं करें।
अनुसूचित जाति/जनजाति और पिछडे़ वर्ग के आधार कार्ड, समग्र आई, जाति प्रमाण पत्र आदि के कार्यों में गति लायें। श्री दीपक सिंह ने कहा कि सभी कलेक्टर्स यह सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र के सभी राजस्व अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों का नियमित रूप से भ्रमण करें। भ्रमण के दौरान वे ग्रामीणों से संवाद करें। उनकी समस्याओं को सुनें और मौके पर ही निराकरण करें। उन्होंने संभाग में 70 वर्ष और इससे अधिक आयु के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के कार्य की प्रगति की समीक्षा भी की। इस दौरान निर्देश दिये कि यह सुनिश्चित किया जाये कि 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बन जाये। कोई भी वंचित नहीं रहे। उन्होंने कहा राष्ट्रीय अंधत्व निवारण/केटरेक्ट ऑपरेशन में प्रगति लायें। विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाकर मोतियाबिंद के मरीजों को चिन्हित करें और उनका समय सीमा में उपचार करायें। मोतियाबिंद के ऑपरेशन शासकीय अस्पतालों में कराने की योजना बनायें। उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल बोर्ड परीक्षाओं में किसी तरह की गड़बड़ी न हो, इसके लिए कलेक्टर सभी केन्द्राध्यक्ष और प्रभारियों के साथ बैठक लें। उन्होंने कहा कि कोई भी केन्द्राध्यक्ष और प्रभारियों के स्मार्टफोन को साथ ले जाना प्रतिबंधित करें, ताकि बोर्ड परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्रों की गोपनीयता क़ायम रहे। उन्होंने कहा कि योजना के क्रियान्वयन में किसी भी तरह की लापरवाही और उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाये। लापरवाही तथा उदासीनता बरतने पर संबंधितों के विरूद्ध कार्यवाही करें। संभागायुक्त श्री सिंह ने कहा कि उक्त सभी अभियानों को गति लाकर निर्धारित लक्ष्यों को समय-सीमा में पूरा किया जाये। अभियान पूरी तरह से परिणाममूलक रहे, यह प्रयास किये जाये।
कॉन्फ्रेंस में इंदौर कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने बताया कि जिले में राजस्व वसूली का काम प्रगति पर है। अवैध खनन, उत्खनन और अवैध परिवहन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है और उनसे अर्थदण्ड भी वसूला जा रहा है। सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त जन शिकायतों का निराकरण समय सीमा में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले को टीबी मुक्त जिला बनाने के लिए लगातार प्रयास जारी है। हमारी कोशिश है कि इंदौर जिला टीबी मुक्त अभियान में पूरे प्रदेश में एक मॉडल के रूप में जाना जाये।
बैठक में संयुक्त आयुक्त राजस्व श्रीमती सपना लोवंशी उपायुक्त विकास श्री पुरुषोत्तम पाटीदार सहायक आयुक्त श्री ब्रजेश पांडे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।