दैनिक आगाज इंडिया 14 फरवरी 2025 इंदौर
जिला अन्तर्गत ग्रामीण थाना क्षेत्रों में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाँच अपराधियों को कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आशीष सिंह ने 6-6 माह के लिये जिलाबदर कर दिया है। ये पिछले कई वर्षों से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हैं। इन अपराधियों के विरूद्ध मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने, अवैध वसूली, हत्या का प्रयास, लूटपाट, चाकूबाजी, अवैध हथियार रखना, अवैध शराब बेचना जैसे अनेक अपराधों में प्रकरण पंजीबद्ध हैं। कलेक्टर द्वारा जिन अपराधियों को जिलाबदर किया गया है उनमें सुरेश पिता हरिसिंह रघुवंशी निवासी कायस्थ खेड़ी रोड सांवेर थाना सांवेर, जितेन्द्र पिता अंतरसिंह राजपूत निवासी ग्राम मेठवाड़ा थाना बेटमा, जगदीश पिता लक्ष्मण राजावत निवासी ग्राम रावद थाना बेटमा, संतोष पिता बाबूलाल कबाड़िया निवासी पोटलोद रोड चन्द्रावतीगंज थाना चन्द्रावती गंज तथा रितेश पिता महेन्द्र वर्मा, निवासी राजमोहल्ला महू शामिल
हैं।


इंदौर जिले में समर्थन मूल्य पर 15 मार्च से होगी गेहूं खरीदी प्रारंभ.
किसानों की सुविधा के लिए बनाये गये 91 खरीदी केंद्र. केंद्रों पर किसानों के बैठने, छाया, टेंट, पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था. निःशुल्क स्लॉट बुकिंग करने हेतु हेल्प डेस्क. किसानों को शीघ्र भुगतान की व्यवस्था. दैनिक आगाज इंडिया 14 मॉर्च 2025 इंदौर, जिले में समर्थन मूल्य पर 15 मार्च से गेहूं खरीदी का कार्य प्रारंभ