आयुक्त कार्य संतोषजनक नहीं करने पर कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री व प्रभारी अधिकारी पर व्यक्त करी गहरी नाराजगी, शोकाज नोटिस जारी किए
आयुक्त द्वारा विभिन्न विभागो की समीक्षा बैठक
दैनिक आगाज इंडिया इंदौर दिनांक 18 फरवरी 2025। आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा आज स्वच्छ भारत मिशन, भवन अनुज्ञा, जनकार्य शाखा, सीवरेज विभाग व राजस्व विभाग की सीटी बस आफिस में समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में समस्त अपर आयुक्त, उपायुक्त, विभाग प्रमुख, झोनल अधिकारी व अन्य उपस्थित थे।
आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा बैठक में जलप्रदाय व्यवस्था की समीक्षा की गई, समीक्षा के दौरान जलप्रदाय से संबंधित कार्यो में रूचि नही रखने व प्राप्त शिकायतो का निराकरण समय सीमा में नही करने पर आयुक्त श्री वर्मा द्वारा प्रभारी अधिकारी जितेन्द्र जमीदार पर नाराजगी व्यक्त करते हुए, फटकार लगाई गई और शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
साथ ही आयुक्त श्री वर्मा द्वारा सीएम हेल्प लाईन व इंदौर 311 एप के माध्यम से प्राप्त शिकायतो की झोनवार समीक्षा की गई, समीक्षा के दौरान सीएम हेल्पलाइन एवं इंदौर 311 एप में प्राप्त शिकायतो का समय सीमा में निराकरण नही करने व कार्य संतोषजनक नही पाये जाने एवं कार्य रुचि से नहीं करने पर कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव व सहायक यंत्री जलप्रदाय मनोज कुमार जैन को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही आयुक्त श्री वर्मा द्वारा भवन अनुज्ञा शाखा की भी समीक्षा करते हुए, भवन अनुज्ञा विभाग में नक्शा स्वीकृति हेतु प्राप्त आवेदन की संख्या व आवेदनो के निराकरण के संबंध में झोनवार समीक्षा करते हुए, आवेदनो का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये गये। इसके पश्चात आयुक्त श्री वर्मा द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण की गाइड लाईन अनुसार समस्त आवश्यक कार्य की लगातार मॉनिटरिंग करने के झोनल अधिकारी को निर्देश दिये गये। इसके साथ ही शहर में यातायात प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिये शहर में पार्किंग के स्थान पर बेसमेंट में किये गये निर्माण हटाने के पश्चात कितने स्थानो पर पार्किंग का संचालन किया जा रहा है, इसकी भी समीक्षा की गई।