इंदौर जिले की मदिरा दुकानों का वर्ष 2025-26 हेतु निष्पादन नवीनीकरण और लॉटरी आवेदन के माध्यम से होगा।

वर्ष 2024-25 के वार्षिक मूल्य में 20 प्रतिशत वृद्धि।

दैनिक आगाज इंडिया 19 फरवरी 2025 इंदौर ,  वर्ष 2025-26 हेतु घोषित आबकारी नीति के अनुसार इंदौर जिले में वर्तमान में संचालित 173 मदिरा दुकानों के 64 समूहों का निष्पादन प्रथमतः वर्तमान लायसेंसियों से वर्ष 2024-25 के प्रचलित मूल्य में 20 प्रतिशत वृद्धि कर आवेदन आमंत्रित कर किया जायेगा। जिन समूहों पर नवीनीकरण आवेदन प्राप्त नहीं होंगे उन पर अन्य आवेदकों से लॉटरी आवेदन आमंत्रित कर उनका निष्पादन किया जायेगा। नवीनीकरण आवेदन 21 फरवरी 2025 तक प्राप्त किए जाएंगे । इसके पश्चात लॉटरी आवेदन 22 फरवरी 2025 से 27 फरवरी 2025 तक प्राप्त किए जाएंगे। नवीनीकरण आवेदन और लॉटरी आवेदन के माध्यम से निष्पादन 27 फरवरी 2025 को किया जायेगा।
दिये गये निर्देशानुसार, निष्‍पादन के प्रत्‍येक चरण यथा नवीनीकरण, लॉटरी एवं ई-टेण्‍डर/ई-टेण्‍डर कम ऑक्‍शन में भाग लेने हेतु प्रत्‍येक व्‍यक्ति/फर्म/लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप/कंपनी/ कन्सॉर्टियम आदि को ई-आबकारी पोर्टल पर पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। इसके लिए ई-आबकारी पोर्टल पर कोई भी व्‍यक्ति कॉन्‍ट्रेक्टर रजिस्‍ट्रेशन मॉडयूल का चयन कर निर्धारित जानकारी, आवश्‍यक दस्‍तावेज अपलोड कर तथा निर्धारित शुल्‍क का भुगतान कर पंजीयन करा सकते हैं। बिना पंजीयन के कोई भी आवेदन पत्र मान्‍य नहीं किया जायेगा निष्पादन के संबंध में आवश्यक जानकारी सहायक आबकारी आयुक्त कार्यालय से अवकाश के दिनों सहित कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है ।

शेयर करे

Recent News