दैनिक आगाज इंडिया 20 फरवरी 2025 इंदौर देवी अहिल्याबाई होलकर फल एवं सब्जी मंडी प्रांगण में दिनांक 09.02.2025 को रात्रि 09 बजे के लगभग कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा श्री गणेश उर्फ गजेन्द्र प्रसाद सोनी , फूटकर व्यापारी ( मंडी की बोल – चाल भाषा में फड़िया व्यापारी ) के साथ टमाटर के संबंध में विवाद करते हुए इन्हें चोटिल किया गया था । बबलू जाधव एवं अन्य दो व्यक्तियों के द्वारा दिनांक 12.02.2025 को श्री गणेश उर्फ गजेन्द्र प्रसाद सोनी फूटकर व्यापारी को कृषक बताकर बिना अनुमति किसान के हमले की भ्रामक खबर फैलाकर , मंडी के शासकीय नीलाम में आये किसानों को जबरन एकत्रित कर भड़काते हुए नीलाम कार्य में बाधा उत्पन्न की जाकर धरना प्रदर्शन किया गया । उक्त धरना प्रदर्शन के कारण लगभग 02 घंटे मंडी का शासकीय नीलाम कार्य प्रभावित रहा । प्रांगण प्रभारी , देवी अहिल्याबाई होलकर फल एवं सब्जी मंडी प्रांगण , लहसुन नीलामकर्ता एवं लहसुन सेक्टर के सुरक्षाकर्मी द्वारा इस संबंध में कार्यालय को अवगत भी कराया गया है ।
उक्त दिनांक को श्री बबलू जाधव मंडी में किसी प्रकार की कोई कृषि उपज विक्रय करने हेतु नहीं लाये थे , इनके द्वारा धरना प्रदर्शन की कोई भी अनुमति मंडी से नहीं ली गई तथा पुलिस या जिला प्रशासन की अनुमति भी मंडी में प्रस्तुत नहीं की गई , जिससे यह ज्ञात हो के इनके द्वारा धरना प्रदर्शन की कोई अनुमति प्राप्त की गई है इनके द्वारा फूटकर व्यापारी को किसान का नाम देकर मंडी प्रांगण में अपने प्रदर्शन वाले फोटो विभिन्न समाचार पत्रों भेजकर भ्रामक खबरें प्रसारित कराकर कृषकों में अपनी सस्ती लोकप्रियता पाने का प्रयास किया जाकर , मंडी के शासकीय कार्य में रूकावट पैदाकर कृषकों को भड़काने का प्रयास किया गया है , इनके द्वारा पूर्व में भी इसी प्रकार के कृत्य किये जाते रहे हैं , यदि इन पर अंकुश नहीं लगाया गया , तो भविष्य में कभी भी मंडी प्रांगण के अंदर कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित हो सकती है । यह भी उल्लेखनीय है कि श्री बबलू जाधव द्वारा इंदौर के विभिन्न समाचार पत्रों में भ्रमक खबर प्रकाशित कराई गई तथा उक्त प्रकाशित खबर की पेपर कटिंग हमारे कई साथी कर्मचारियों को व्यक्तिगत् मोबाईल नम्बरों पर प्रेषित करते हैं जिसका कोई समय निर्धारित नहीं है प्रातः 03-04 बजे के लगभग से ही इनके द्वारा व्हॉटसअप भेजना शुरू कर दिया जाता है । इतने सारे पेपरों में एक साथ भ्रामक खबर प्रकाशित कराकर हम कर्मचारियों पर मानसिक तनाव की स्थिति बनी रहती है व हमारी पारिवारिक एवं सामाजिक प्रतिष्ठा के साथ – साथ विभाग की प्रतिष्ठा भी धूमिल होती है । इनके द्वारा पूर्व में भी अलग – अलग स्तर पर स्थानीय समाचार पत्रों में भ्रामक खबरें प्रकाशित कराकर उच्च स्तरों पर जैसे महामहिम राजपाल , माननीय मुख्यमंत्री माननीय कृषि मंत्री , मुख्य सचिव , प्रमुख सचिव एवं आयुक्त सह प्रबंध संचालक को शिकायत कर पेपर की कटिंग भेजी जाती हैं तथा समय – समय पर इनकी जांच भी कराई गई जो निराधर साबित हुई हैं यह प्रतिदिन मंडी में किसी न किसी विषय को लेकर किसी अन्य किसान की भुगतान संबंधी या कोई भी शिकायत करके व्यापारियों से भी अनुचित पैसों मांग की जाती है।



